Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

भूकंप पीड़ितों की याद में सिंगापुर ने झुकाया झंडा

Published

on

Loading

सिंगापुर| मलेशिया के साबाह राज्य में पांच जून को आए भूकंप से बुरी तरह प्रभावित माउंट किनाबालू में जान गंवाने वालों की याद में सोमवार को सिंगापुर में झंडा आधा झुकाया गया है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.9 दर्ज की गई थी। ‘द स्ट्रेट टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, तानजोंग काटोंग प्राथमिक स्कूल के छह विद्यार्थियों, उनके शिक्षक सेबास्टियन टेरेंस लू और एडवेंचर गाइड मोहम्मद दानिश की मौत पर सोमवार को राष्ट्रीय यादगार दिवस मनाया जा रहा है।

ये विद्यार्थी पिओने वी यिंग पिंग, अमीर रयान बिन मोहम्मद अदीद संजय, एमिली गियोवान्ना रामु, माताहोम केरिल मितजी हिगुइत, रचेल हो यान शिउआन और सोनिया झाला थे।

मृतकों के शव रविवार को रिपब्लिक आफ सिंगापुर एयरफोर्स सी-130 विमान से लाए गए।

अमीर और दानिश को सोमवार को दफना दिया गया।

दक्षिण पूर्व एशियाई खेल के आयोजन स्थल पर भी मृतकों के सम्मान में एक मिनट का मौन रखा गया।

प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी बयान के अनुसार, “हम उम्मीद करते हैं कि सभी के एकजुट हो कर सहानुभूति और समर्थन जताने पर अपने को खोने वाले परिवारों को ढांढ़स मिलेगा और वे सहज महसूस करेंगे।”

कई लोगों ने आनलाइन संवेदनाएं व्यक्त की हैं और सोशल मीडिया पर अपने प्रोफाइल तस्वीर को बदला, जिसमें काली पृष्ठभूमि में सफेद गुलाब नजर आ रहा है।

इधर, एक छात्र नवदीप सिंह जरयाल और शिक्षक मोहम्मद गाजी बिन मोहम्मद अब भी लापता हैं।

 

अन्तर्राष्ट्रीय

गहरी नींद में थे लोग, तभी भूस्खलन से गांव पर आ गिरा पहाड़ का मलबा, 100 से ज्यादा की हुई मौत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पापुआ न्यू गिनी में शुक्रवार को हुए भूस्खलन में 100 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका है। एबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, भूस्खलन की घटना कथित तौर पर दक्षिण प्रशांत द्वीपीय देश की राजधानी पोर्ट मोरेस्बी से लगभग 600 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में एंगा प्रांत के काओकलाम गांव में घटी। यह हादसा स्थानीय समय के अनुसार तड़के 3 बजे करीब हुआ। इलाके के निवासियों का कहना है कि मृतकों की संख्या 100 से अधिक भी हो सकती है।

यह प्राकृतिक आपदा तब हुई, जब पूरा गांव अलसुबह करीब 3 बजे गहरी नींद में था और पहाड़ का मलबा गांव पर आ गिरा।ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (ABC) की रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि शुक्रवार तड़के पापुआ न्यू गिनी के एक सुदूर गांव में हुए भूस्खलन में 100 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका है। यह इलाका पापुआ न्यू गिनी की राजधानी पोर्ट मोरेस्बी से लगभग 600 किमी उत्तर-पश्चिम में स्थित एंगा प्रांत के काओकालम गांव में हुई है।

स्थानीय लोगों के हवाले से एबीसी ने जानकारी दी है कि इस प्राकृतिक आपदा में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। हालांकि अधिकारियों ने अभी तक मौत के आधिकारिक आँकड़ों की जानकारी नहीं दी है। सोशल मीडिया पर भी इस खौफनाक हादसे के कई वीडियो सामने आए हैं, जिससे बड़ी-बड़ी चट्टानों, पेड़ों और मलबे के नीचे से ग्रामीणों की लाशों को निकालते हुए दिखाया जा रहा है।

Continue Reading

Trending