Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

भारत, चीन के बीच सीमा वार्ता

Published

on

Loading

नई दिल्ली| भारत-चीन सीमा वार्ता के विशेष प्रतिनिधि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने सोमवार को अपने चीनी समकक्ष स्टेट काउंसलर यांग जीची के साथ सोमवार को 18वें दौर की वार्ता की। डोवाल और चीन में भारत के राजनयिक रह चुके विदेश सचिव एस.जयशंकर हैदराबाद हाउस में चीनी प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक कर रही भारतीय टीम का हिस्सा हैं। यह बैठक करीब 4,000 किलोमीटर की सीमा से संबंधित विवाद को समाप्त करने के लिए किया जा रहा है।

सीमा विवाद के कारण दोनों देश के सैनिक कई बार एक-दूसरे के आमने-सामने आ चुके हैं। पिछले साल मई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद चीन के साथ यह पहली सीमा वार्ता है।

 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने ट्विटर पर लिखा, “राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डोभाल और स्टेट काउंसलर यंग जीची के नेतृत्व में भारत-चीन प्रतिनिधिमंडल के बीच सीमा के मसले पर वार्ता जारी है।”

ट्विटर पर दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल का फोटो भी जारी किया गया है।

यांग रविवार रात यहां पहुंचे हैं और वह स्वदेश रवाना होने से पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने फरवरी में बीजिंग दौरे के दौरान कहा था कि मोदी सरकार सीमा विवाद के जल्द समाधान को लेकर प्रतिबद्ध है।

यांग ने इससे पहले तत्कालीन राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन के साथ सीमा मुद्दे पर वार्ता की थी।

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तानी सेना में अल्पसंख्यक समुदाय की महिला बनी वन स्टार जनरल, पीएम शाहबाज ने दी बधाई

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सेना में एक ईसाई महिला को ब्रिगेडियर के पद पर प्रमोट किया गया है। वह अल्पसंख्यक समुदाय से वन स्टार जनरल रैंक तक पहुंचने वाली पहली महिला बन गई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, सेना चिकित्सा कोर में सेवारत हेलेन मैरी रॉबर्ट्स उन अधिकारियों में शामिल हैं, जिन्हें चयन बोर्ड ने ब्रिगेडियर और पूर्ण कर्नल के रूप में पदोन्नत किया।

द न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, हेलेन की कामयाबी इस लिहाज से भी अहम है क्योंकि बीते साल रावलपिंडी के क्राइस्ट चर्च में क्रिसमस समारोह के दौरान पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर पहुंचे थे। इस दौरान मुनीर ने पाकिस्तान के विकास में ईसाई समुदाय की भूमिका की सराहना की। मुनीर ने ईसाई समुदाय के लिए गहरा सम्मान व्यक्त करते हुए अंतर-धार्मिक सद्भाव को बढ़ावा देने के महत्व को रेखांकित किया था।

हेलेन रॉबर्ट्स को आर्मी मेडिकल कोर में ब्रिगेडियर के पद पर पदोन्नति के लिए पाकिस्तान के प्रधान मंत्री मुहम्मद शहबाज शरीफ ने बधाई दी है। शरीफ ने कहा, ‘पाकिस्तानी ईसाई समुदाय की सदस्य ब्रिगेडियर रॉबर्ट्स ने यह प्रतिष्ठित रैंक हासिल करने वाली अल्पसंख्यक पृष्ठभूमि से पहली महिला बनकर इतिहास रच दिया है। पूरे देश को ब्रिगेडियर रॉबर्ट्स और उनके जैसी अल्पसंख्यक समुदाय की हजारों मेहनती महिलाओं पर गर्व है, जो विशिष्टता के साथ देश की सेवा कर रही हैं।’

पाकिस्तान के दूसरे भी कई नेताओं ने ब्रिगेडियर रॉबर्ट्स की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए की है। सोशल यूजर्स ने कहा कि हेलेन की सफलता दिखाती है कि पाकिस्तानी महिलाएं किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल कर सकती हैं और किसी से पीछे नहीं हैं।

 

Continue Reading

Trending