Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

भारत की अखंडता से कोई समझौता नहीं : राजनाथ

Published

on

Loading

नई दिल्ली| केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू एवं कश्मीर सहित देश के किसी भी हिस्से में पाकिस्तान का झंडा लहराने वाले लोगों के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के एक साल पूरे होने के अवसर पर गृहमंत्री ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाया जाएगा।

उन्होंने कहा, “यह (पाकिस्तानी झंडा फहराने की घटना) पहले भी (अन्य सरकारों के कार्यकाल के दौरान) हो चुका है, लेकिन इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

गृहमंत्री से जब पूछा गया कि पाकिस्तान से दाऊद इब्राहिम को देश वापस लाने के लिए भारत ने क्या प्रयास किए हैं, तो उन्होंने कहा कि इंटरपोल ने उसके और कई अन्य लोगों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। साथ ही विदेशों में रह रहे भारत विरोधी तत्वों को पकड़ने की प्रक्रिया जारी है।

गृहमंत्री ने कहा, “चाहे दाऊद इब्राहिम हो, मसूद अजहर हो या जकीउर रहमान लखवी, सभी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया गया है और भारत उन्हें सजा दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है।”

उनसे जब पूछा गया कि क्या भारत पाकिस्तान को इस मुद्दे पर कोई और डोजियर देगी तो राजनाथ सिंह ने कहा, “अभी तक ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है, लेकिन इस संबंध में 2012 में भारत पाकिस्तान को एक डोजियर दे चुका है।”

नेशनल

भाजपा जितनी मजबूत होगी, सनातन धर्म उतना मजबूत एवं प्रखर होगा: के अन्नामलाई

Published

on

Loading

चेन्नई। तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा पिछले 10 सालों में किए गए विकास कामों की एक लंबी सूची है। उन्होंने न सिर्फ भारत की दिशा बदली, बल्कि विश्‍व में भारत को सम्‍मानजनक स्थान दिलाने का काम किया है। भाजपा जितनी मजबूत होगी, सनातन धर्म उतना मजबूत एवं प्रखर होगा।

वह रविवार को दिल्ली में तमिल प्रवासियों व एक अन्य जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में 11 करोड़ टॉयलेट भारत में बनाए गए हैं। कांग्रेस की सरकार में इंदिरा आवास योजना थी, पर घर किसे मिलता था, पता नहीं चलता था, लेकिन जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम आवास योजना निकाली तो इसके तहत हमने 4 करोड़ गरीबों को घर पाते देखा है।

तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष एवं सोशल मीडिया के सुपर आइकॉन के. अन्नामलाई ने कहा कि आज कांग्रेस का इंडी गठबंधन फंडामेंटल राइट्स की बात करता है। लेकिन यही कांग्रेस है, जिसने 1975 में फंडामेंटल राइट्स की, लोकतंत्र की हत्या की थी।

उन्होंने कहा कि खेद है कि कल तक दिल्ली में कांग्रेस के भ्रष्टाचार पर बोलने वाले केजरीवाल अब अपना भ्रष्टाचार छुपाने के लिए कांग्रेस की शरण में हैं। यह कोई इंडी गठबंधन नहीं, भ्रष्टाचार के दानव का बंधन है। इस बार दिल्ली की सातों सीटों पर भाजपा की विजय सुनिश्चित करनी है और फिर अगले साल 2025 में हम सभी दिल्ली से भ्रष्टाचारी केजरीवाल को उखाड़कर कमल का फूल खिलाएंगे।

तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई ने इस बार लोकसभा का चुनाव कोयंबटूर से लड़ा है। बीजेपी ने कोयंबटूर से उन्हें उम्मीदवार बनाया था। उन्होंने अपने मतदाताओं से कई वादे किए जिनमें भारतीय प्रबंधन संस्थान (आई आई एम) के साथ ही एनआईए और एनसीबी की इकाइयों की स्थापना शामिल हैं। उनके वादों में नवोदय विद्यालयों की स्थापना और नोय्याल और कौसिका नदियों से संबंधित मुद्दों का समाधान शामिल हैं।

Continue Reading

Trending