Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

फीफा ने ब्लाटर, प्लाटिनी, वाल्के को निलंबित किया

Published

on

Loading

ज्यूरिख। फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा ने गुरुवार को अध्यक्ष सेप ब्लाटर, महासचिव जेरोम वाल्के और यूरोपीयन फुटबाल बॉडी (यूईएफए) के अध्यक्ष माइकल प्लाटिनी को तीन-तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया। फीफा ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, “हैंज जोएकिम एकर्ट की अध्यक्षता वाली फीफा की एथिक्स कमिटी ने फीफा अध्यक्ष ब्लाटर, यूईएफए अध्यक्ष प्लाटिनी और फीफा के महासचिव वाल्के को 90 दिनों के लिए निलंबित कर दिया है।”

फीफा ने कहा, “तीनों व्यक्तियों पर लगाए गए प्रतिबंध को आगे भी बढ़ाया जा सकता है, हालांकि यह अवधि 45 दिनों से अधिक नहीं हो सकती।” फीफा के पूर्व उपाध्यक्ष चुंग मोंग जून को भी छह साल के लिए प्रतिबंधित किया गया है। उन पर एक लाख स्विस फ्रैंक का जुर्माना भी लगाया गया है। दक्षिण कोरिया के फुटबाल अधिकारी मोंग जून के खिलाफ फीफा विश्व कप 2018-2022 की मेजबानी के लिए दावेदारी प्रक्रिया की जांच में पाए गए तथ्यों के आधार पर इसी वर्ष जनवरी में सुनवाई शुरू की गई थी।

फीफा ने अपने वक्तव्य में आगे कहा है, “प्रतिबंध की अवधि में चारों अधिकारी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फुटबाल से जुड़ी किसी भी गतिविधि में हिस्सा नहीं ले सकते। सभी पर प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू होता है।” चारों अधिकारियों के खिलाफ वित्तीय भ्रष्टाचार के आरोप में कोर्नेल बोर्बेली की अध्यक्षता वाली फीफा की एथिक्स कमिटी जांच कर रही थी।

प्रतिबंधित किए गए चारों अधिकारियों ने किसी भी तरह गड़बड़ी में संलिप्त होने से इनकार किया है। फीफा ने बताया कि ब्लाटर के खिलाफ रॉबर्ट टोरेस ने जांच की, जबकि वाल्के की जांच वानेसा एलार्ड ने की। फीफा ने गोपनीयता का हवाला देते हुए कहा है कि इस मामले पर वह अभी और कुछ नहीं बताएगी जब तक कि अंतिम निर्णय नहीं आ जाता।

खेल-कूद

इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज पर लगा 16 महीने का बैन, सट्टेबाजी में पाया गया है दोषी

Published

on

Loading

लंदन। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स पर सट्टेबाजी में दोषी पाए जाने के बाद 16 महीने का बैन लगाया गया है। कार्स पर 2017 से 2019 के बीच 303 क्रिकेट मैच पर 303 दांव लगाने का आरोप लगाया गया था। कार्स ने उन मैच पर दांव नहीं लगाया, जिनमें वह भाग ले रहे थे। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने बयान में कहा, ‘कार्स को 28 मई 2024 और 28 अगस्त 2024 के बीच किसी भी क्रिकेट में खेलने से निलंबित कर दिया जाएगा। बशर्ते कि कार्स अगले दो साल में भ्रष्टाचार विरोधी नियमों के विपरीत कोई और अपराध न करें। उन्हें आगे कोई दंड नहीं भुगतना पड़ेगा।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा, ‘हम इन मामलों को बेहद गंभीरता से लेते हैं और क्रिकेट में किसी भी तरह के भ्रष्टाचार विरोधी उल्लंघन को नजरअंदाज नहीं करते हैं। हम क्रिकेट नियामक के फैसले और ब्रायडन के मामले में कम करने वाले कारकों पर उनके विचार का समर्थन करते हैं। उसने सहयोग किया है और अपने किए पर पश्चाताप भी जताया है। हम संतुष्ट हैं कि ब्रायडन ने इस उल्लंघन के बाद से पांच साल में विकास दिखाया है और अपनी जिम्मेदारियों के बारे में बेहतर समझ प्रदर्शित की है।

ब्रायडन कार्स ने 2016 में डरहम के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया। उन्होंने 2021 में एकदिवसीय मैच से इंग्लैंड के लिए अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की और उनकी आखिरी उपस्थिति दिसंबर 2023 में हुई। उन्होंने 14 वनडे और 3 टी-20 इंटरनेशनल खेले हैं।

Continue Reading

Trending