Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बुआजी और भतीजे में बनी बात, लालू के मंच से होगा ऐलान

Published

on

Loading

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश की राजनीति नई करवट लेती दिखाई दे रही है। दो धुर विरोधी समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी प्रमुख में गठबंधन की बात पक्की नजर आ रही है। कुल मिलाकर ‘बुआजी’ यानी मायावती और ‘भतीजे’ यानी अखिलेश में बात पक्की हो चुकी है।

सपा प्रमुख अखिलेश बुधवार को यहां सपा नेता और पूर्व एमएलसी सुभाष यादव की पत्नी के निधन पर शोक प्रकट करने आये थे। अखिलेश यादव ने कहा कि वह राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू यादव द्वारा पटना में 27 अगस्त को आयोजित रैली में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती भी रैली में शामिल होंगी और गठबंधन की दिशा तय होगी। उन्होंने कहा कि पिता मुलायम सिंह यादव को लेकर कहा कि उनसे उनकी कोई नाराजगी नहीं है और न ही पिता की बेटे से नाराजगी है। कुछ लोग उन्हें भ्रमित कर रहे हैं।

बता दें कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ आगामी 27 अगस्त को पटना में एक विशाल रैली करने वाले हैं। लालू ने इस रैली में शामिल होने के लिए देश के प्रमुख विपक्षी दलों को न्यौता दिया है। हालांकि बसपा या मायावती की तरफ से ऐसी कोई खबर नही है कि वह रैली में शामिल होंगी या नहीं। इससे पहले पिछले दिनों अखिलेश यादव और मायावती कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा दिल्ली में दी गई लंच पार्टी में भी दोनों शामिल हुए थे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अयोध्या दौरे पर अखिलेश ने कहा, “भगवान् तो दिल में रहते हैं, हम भी पूजा करते हैं। बीजेपी को बहुमत मिला है वे उनकी सरकार से बेहतर काम करके दिखाएं।”

उत्तर प्रदेश

यूपी के जौनपुर में बीजेपी नेता व पत्रकार की गोली मारकर हत्या

Published

on

Loading

जौनपुर। यूपी के जौनपुर में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम आशुतोष श्रीवास्तव है। वो भाजपा के सक्रिय सदस्य होने के साथ ही सुदर्शन न्यूज के पत्रकार थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आशुतोष श्रीवास्तव सुबह बाइक से प्रचार के लिए निकले थे। सुबह करीब नौ बजे एक अज्ञात बाइक सवार ने उन्‍हें रोका और चार अन्य लोग भी वहां आ गए। उन्होंने भाजपा नेता पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। आशुतोष को शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद शाहगंज विधायक रमेश सिंह और अन्य भाजपा नेता भी वहां पहुंच रहेे हैं। क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

 

Continue Reading

Trending