Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

बीरेंद्र सिंह प्रोस्टेट सर्जरी के लिए विदेश जाएंगे

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)| केंद्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह प्रोस्टेट से संबंधित सर्जरी के लिए विदेश जाने की योजना बना रहे हैं। वह प्रोस्टेट संबंधी समस्याओं की जांच के लिए एम्स में भर्ती हुए थे, और जांच के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अस्पताल के अधिकारियों के मुताबिक, बीरेंद्र सिंह की शुरू में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में ही प्रोस्टेट सर्जरी की संभावना थी। लेकिन उन्हें केवल बायोप्सी के बाद सात अक्टूबर को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

मंत्री के एक करीबी सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “एम्स में रहने के दौरान बायोप्सी और कुछ अन्य विस्तृत जांच की गई। मंत्री ने अब विदेश में सर्जरी कराने का फैसला किया है। हालांकि, अभी यह तय नहीं है कि सर्जरी कहां और कब होगी।”

सूत्रों ने बताया कि बीरेंद्र लंदन या टोरंटो के किसी अस्पताल में सर्जरी करा सकते हैं।

बीरेंद्र (71) को 29 सितंबर को एम्स में भर्ती कराया गया था।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

किसानों को आर्थिक संबल प्रदान करेगा पीएम का पहला फैसला : योगी आदित्यनाथ

Published

on

Loading

लखनऊ। देश के अन्नदाताओं के हित में उठाए गये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के पहले फैसले का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया है। सीएम योगी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए इस फैसले की सरहना की है। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को अपने तीसरे कार्यकाल के पहला फैसला लेते हुए पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त की फाइल पर हस्ताक्षर किये हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुए देश के सभी किसानों को हार्दिक बधाई दी है।

उन्होंने लिखा, ”तीसरे कार्यकाल के प्रथम दिवस का प्रथम निर्णय अन्नदाता किसान कल्याण को समर्पित। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज कार्यभार ग्रहण करते ही ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ की 17वीं किस्त जारी करने हेतु फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इस निर्णय से लाभान्वित होने वाले 9.3 करोड़ अन्नदाता किसानों के बैंक खातों में लगभग ₹20,000 करोड़ की राशि हस्तांतरित होगी। किसानों को आर्थिक संबल प्रदान करते इस कल्याणकारी निर्णय के लिए उत्तर प्रदेश के सभी किसान भाइयों-बहनों की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार।”

Continue Reading

Trending