Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बिहार बंद का व्यापक असर, छात्रों पर लाठीचार्ज

Published

on

bihar-band

Loading

पटना। बिहार में विपक्षी भारतीय जनता पार्टी की छात्र इकाई और नियोजित शिक्षकों ने अलग-अलग मुद्दों को लेकर सोमवार को बिहार बंद का आह्वान किया, जिसका यातायात पर प्रतिकूल असर पड़ा। राजधानी पटना के डाकबंगला चौराहे पर पुलिस और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के प्रदर्शनकारी सदस्यों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

अभाविप के सदस्यों ने बीते गुरुवार को पटना में अपने साथियों पर हुए लाठीचार्ज और पुलिस की गोलीबारी के विरोध में बिहार बंद का आह्वान किया, जबकि नियोजित शिक्षकों ने वेतनवृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर बंद की घोषणा की। प्रदर्शनकारी विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर रेलगाड़ियों को निशाना बनाया, वहीं कई स्थानों पर सड़क जाम कर प्रदर्शन भी किया। राजधानी पटना सहित राज्य के कई हिस्सों में बंद समर्थक छात्र सुबह से ही सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करते रहे। प्रदर्शनकारी छात्रों ने पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर झाझा-पटना पैसेंजर ट्रेन और आरा रेलवे स्टेशन पर मालदा एक्सप्रेस को रोक दिया। औरंगाबाद में बंद समर्थकों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 को जाम कर दिया।

प्रदर्शनकारी छात्रों ने पटना विश्वविद्यालय और शहर के नामी होटलों को भी बंद करवा दिया व वाहनों में तोड़फोड़ की। उग्र छात्रों का हुजूम शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होता हुआ डाक बंगला चौराहे पहुंचा और यातायात बाधित कर दिया। इस बीच पुलिस के पहुंचने के बाद प्रदर्शनकारी छात्रों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। पुलिस ने लाठीचार्ज किया और कुछ छात्रों को हिरासत में लिया।

इधर, बिहार पंचायत नगर प्राथमिक शिक्षक संघ के बंद के आह्वान पर सोमवार को स्कूलों में तालाबंदी कर शिक्षक सड़कों पर उतर आए। शिक्षक संघ के प्रतिनिधि हालांकि 23 मार्च से ही पटना के आर ब्लॉक चौराहे पर अनशन कर रहे हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बंद के दौरान कुछ छात्र नेताओं को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने हिरासत में लिए गए छात्रों की संख्या नहीं बताई। गया, भागलपुर, सहरसा और मधेपुरा में भी बंद का व्यापक असर देखा जा रहा है। बिहारशरीफ और नवादा में बंद समर्थकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका तथा सड़कों पर आगजनी कर यातायात रोकी। अभाविप के बंद का लोक जनशक्ति पार्टी की छात्र इकाई ने भी समर्थन किया है।

अभाविप के प्रदेश मंत्री भरत सिंह जोशी ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने शिक्षा को चौपट कर दिया है। इसमें सुधार की मांग करते हुए उन्होंने कहा, “शिक्षा व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर जब लोग सड़कों पर उतरे तो उन्हें पुलिस से पिटवाया गया। छात्रों को गिरफ्तार भी किया गया।” अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य पप्पू वर्मा ने बंद को पूरी तरह सफल रहने का दावा किया और कहा कि बंद का सभी वर्गो ने समर्थन किया है।

प्रादेशिक

पुणे हिट एंड रन केस: कोर्ट ने आरोपी के पिता को 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा

Published

on

Loading

पुणे। पुणे हिट एंड रन केस में पुलिस ने नाबालिग आरोपी के पिता विशाल अग्रवाल को 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। इससे पहले मामले में कोर्ट ने सुनवाई करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया था। मामले में पुलिस ने नाबालिग आरोपी को जमानत मिलने के बाद फिर से अरेस्ट कर लिया। इतना ही नहीं पुलिस ने मामले में नई धारा भी जोड़ी है। इसके साथ ही कोर्ट ने बार के मालिक जितेश शेवनी और जयेश बोनकर को भी 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा है।

बता दें कि महाराष्ट्र के पुणे में एक नाबालिग लड़के ने अपनी करोड़ों की पोर्शे कार से दो लोगों को कुचलकर मार डाला। चश्मदीदों का कहना है कि कार की स्पीड करीब 200 किलोमीटर प्रति घंटा था। इस हादसे में मारे गए लोगों की पहचान अनीस दुधिया और अश्विनी कोस्टा के तौर पर हुई थी। दोनों राजस्थान के हैं। बाद में पुलिस ने इस मामले में कार चला रहे 17 वर्षीय आरोपी को हिरासत में लेकर जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जमानत मिल गई।

पुलिस ने उस पर बालिग लोगों की तरह मुकदमा चलाने और उसे पुलिस हिरासत में भेजने की इजाजत मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने इससे इनकार करते हुए आरोपी को जमानत दे दी थे। आरोपी को कोर्ट ने 15 दिनों के लिए येरवडा की ट्रैफिक पुलिस के साथ काम करने’ और ‘हादसे पर एक निबंध लिखने’ के लिए कहा। वकील प्रशांत पाटिल ने कहा कि जमानत की शर्तों में आरोपी को एक ऐसे डॉक्टर से इलाज कराने का निर्देश दिया गया है जो उसे शराब छोड़ने में मदद कर सके। इसके अलावा उसे ‘साइकेट्रिस्ट से सलाह’ लेकर उसकी रिपोर्ट अदालत में जमा करने का निर्देश दिया गया है।

चश्मदीदों का कहना है कि कार की स्पीड करीब 200 किलोमीटर प्रति घंटा था.पुलिस का दावा है कि बार में शराब पीने के बाद नशे में धुत होकर 17 साल का आरोपी पोर्शे कार को चला रहा था। उसने रविवार तड़के शहर के कल्याणी नगर इलाके में मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को टक्कर मार दी थी, जिसके चलते उनकी मौत हो गई।

Continue Reading

Trending