Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

बांग्लादेश : नाव पलटने से 8 रोहिंग्या शरणार्थियों की मौत

Published

on

Loading

ढाका, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)| बांग्लादेश की सीमा के पास बंगाल की खाड़ी में रोहिंग्या शरणार्थियों को ले जा रही एक नाव पलट गई, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई और 40 से ज्यादा लापता हैं। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, आज सुबह चार महिलाओं और चार बच्चों के शव बरामद किए गए हैं। नाव डूबने के सटीक समय का अभी पता नहीं चल पाया है।

ढाका से करीब 292 किमी दक्षिण-पूर्व में कॉक्स बाजार जिले के शाह पोरिर द्वीप के पास बंगाल की खाड़ी से शवों को बरामद किया गया है।

अधिकारी ने कहा, हमें पता चला है कि करीब 70 रोहिंग्या प्रवासियों से भरी एक नाव डूब गई, जिनमें से करीब 40 रोहिंग्या अब भी लापता हैं।

जीवित बचे लोगों ने बताया कि करीब 20 यात्री तैरकर तट पर आ गए।

Continue Reading

नेशनल

एग्जिट पोल से पहले प्रशांत किशोर ने की भविष्यवाणी, बीजेपी को मिलेंगी इतनी सीटें

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में आज सातवें और अंतिम चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। 4 जून को इसके नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। बीजेपी जहां आसानी से सरकार बनाने को लेकर आश्वस्त है तो वहीं इंडी अलायंस ने का दावा है कि 4 जून को गठबंधन के विजय होगी।

वहीं, राजनीति के दिग्गज विश्लेषकों में से एक प्रशांत किशोर ने एग्जिट पोल से पहले नतीजों को लेकर भविष्यवाणी की है। प्रशांत किशोर ने कहा है कि बीजेपी इस बार अकेले 303 सीटें जीतेगी। 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने इतनी ही सीटें जीती थी। प्रशांत ने कहा है कि इस बार भी बीजेपी 303 सीटें या इससे कुछ ज्यादा सीटें जीत कर सरकार बनाती नज़र आ रही है। उन्होंने पूर्वी और दक्षिणी राज्यों में बीजेपी के वोट प्रतिशत बढ़ने की भी संभावना बताई है। आज आखिरी चरण के मतदान के खत्म होते ही शाम साढ़े 6 बजे के बाद एग्जिट पोल के नतीजे जारी होंगे।

चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक वोटिंग की प्रक्रिया पूरी होने के 30 मिनट के बाद ही एग्जिट पोल दिखाए जा सकते हैं। ऐसे में शाम को 6 बजे वोटिंग पूरी होगी और इसके आधा घंटा बाद एग्जिट पोल दिखाया जाएगा। इसके लिए न्यूज एजेंसियों ने अपनी तैयारी कर ली है।

2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी के खाते में 303 सीटें थीं। वहीं कांग्रेस को केवल 52 सीटों पर जीत हासिल हो सकी थी। टीएमसी को 22 सीटों पर जीत मिली थी। जेडीयू को 16 सीटें और समाजवादी पार्टी को मात्र पांच सीटें मिली थीं। बीएसपी को यूपी में 10 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। बता दें कि इस बार कांग्रेस पार्टी ने ऐलान किया है कि उसके नेता एग्जिट पोल डिबेट में शामिल नहीं होंगे।

Continue Reading

Trending