Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

बहरीन ने आतंकवाद के खिलाफ इराक को भेजा संदेश

Published

on

Loading

मनामा| बहरीन ने इराकी राजनयिक के माध्यम से इराक की सरकार को संदेश भेजकर आग्रह किया है कि बहरीन के खिलाफ साजिश करने से आतंकवादी संगठनों को रोकने के लिए कदम उठाए जाएं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बहरीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी बीएनए के हवाले से जानकारी दी कि बहरीन के विदेश मंत्री शेख खालिद बिन अहमद अल खलीफा ने इराक के राजनयिक से कहा है कि उनका देश अपने आंतरिक मामलों में किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं चाहता है।

इससे पहले बहरीन के विदेश मंत्रालय ने इराक के राजनयिक अहमद नैफ राशिद अल दलिमि को अपने मुख्यालय बुलाया और उनके समक्ष विरोध दर्ज किया।

बहरीन के गृह मंत्रालय ने रविवार को कहा उन्होंने एक बड़े आतंकवादी षड्यंत्र को नाकाम कर दिया, जिसके तार ईरान और इराक के प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े थे।

मंत्रालय ने बताया कि ‘सराया अल अश्तर’ नाम के समूह से जुड़े कई संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने 2013-2015 के बीच पुलिसकर्मियों के खिलाफ कई आतंकवादी हमलों को अंजाम दिया था।

बयान के अनुसार, आतंकवादी बहरीन के बाहर अपने सहयोगियों से हथियार, गोला, बारूद, विस्फोटक तथा दूसरी सहायता प्राप्त करते हैं और साजिश करते हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका: वाटर पार्क में बंदूकधारी ने 10 लोगों को मारी गोली, फरार

Published

on

Loading

अमेरिका के शहर डेट्रायट से एक गोलीबारी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है, डेट्रायट के वाटर पार्क में 10 लोगों को गोली मारी गई, जिसके बाद वो घायल हो गए। ये घटना कल शाम की बताई जा रही है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी है। गोली चलाने वाला शख्स फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया है कि पास के एक घर में हमलावर की बंदूक मिली थी, इस वजह से पुलिस को शक है कि वो भी घर में छिपा हुआ है।

बता दें कि अमेरिका के ब्रुकलैंड्स प्लाजा के सामने एक आदमी लगभग शाम 5 बजे अपनी गाड़ी से उतरा और 9 मिमी सेमीऑटोमैटिक से लगभग 30 गोलियां चलाई। शुरुआत में पता चला था कि 5 लोगों को गोली मारी गई है। लेकिन बाद में पुलिस ने मामले की जांच की और पता लगाया इस घटना में 10 लोगों को गोली लगी है।

जानकारी के लिए बता दें कि रोचेस्टर हिल्स डेट्रॉइट से लगभग 30 मील से 50 किमी दूर उत्तर में है। यहां 2021 में एक स्कूल में छात्र एथन क्रम्बली ने अंधाधुंध फायरिंग कर चार मासूम छात्रों की हत्या कर दी थी। साथ ही 6 अन्य छात्र और टीचर भी इस घटना में घायल हो गए थे। वहीं इसका नजदीकी शहर ऑक्सफोर्ड टाउनशिप है जो ओकलैंड काउंटी में ही पड़ता है।

Continue Reading

Trending