Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

फेस रिकग्निशन फीचर युक्त ‘लावा जेड 91’ बाजार में

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 2 अप्रैल (आईएएनएस)| भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी लावा ने अपनी जेड श्रंखला को बढ़ाते हुए सोमवार को फेस रिकग्निशन फीचर (चेहरे को पहचानने वाला) के साथ ‘जेड 91’ स्मार्टफोन लांच किया। नीले रंग और 18-9 चौड़ाई वाली डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 9,999 है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, स्मार्टफोन अप्रैल मध्य से देशभर में एक लाख से अधिक खुदरा दुकानों पर उपलब्ध होगा।

लावा इंटरनेशनल के उत्पादन प्रमुख गौरव निगम ने कहा, उपभोक्ताओं की सभी जरूरतें पूरी करने के लक्ष्य से तैयार जेड 91 अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी और आकर्षक डिजाइन का मिश्रण है। फेस रिकग्निशन, फुल स्क्रीन डिस्प्ले और असाधारण रूप से सुंदर डिजाइन इस फोन की खासियतें हैं।

कंपनी ने दावा किया कि स्मार्टफोन में 3000 एमएएच की मजबूत बैटरी है, जिससे इसे एक बार चार्ज करने के बाद 24 घंटे तक चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती।

स्मार्टफोन में रैम की क्षमता तीन जीबी तथा इंटरनल स्टोरेज क्षमता 32 जीबी है, जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

इसमें 13 मेगापिक्सेल का सामान्य कैमरा और फ्लैश के साथ आठ मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है।

कंपनी फोन के साथ दो साल की वारंटी की सुविधा प्रदान कर रही है।

Continue Reading

बिजनेस

एलन मस्क ने दी पीएम मोदी को जीत की बधाई, कहा- मेरी कंपनियां भारत में शानदार काम करेंगी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने 2024 का लोकसभा चुनाव जीतने पर पीएम मोदी को बधाई दी है। एलन मस्क ने एक्स पर पोस्ट किया कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनावों में जीत के लिए नरेंद्र मोदी को बधाई। मैं अपनी कंपनियों द्वारा भारत में शानदार काम करने की उम्मीद करता हूं।

उनके ट्वीट से साफ पता चलता है कि एलन मस्क की कंपनियां भारत में बड़े पैमाने पर निवेश करने के लिए तैयार हैं। वहीं, बता दें कि एलन मस्क कुछ दिन पहले भारत का दौरा करने वाले थे लेकिन अंत समय में उनका दौरा रद्द हो गया।

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो ने भी दी बधाई

एनडीए की जीत के बाद भारत से तनाव के बावजूद जस्टिन ट्रूडो ने भी पीएम मोदी की बधाई दी। ट्रूडो ने कहा, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनावी जीत के लिए बधाई। कनाडा उनकी सरकार के साथ मिलकर काम करने तैयार है ताकि दोनों देशों और लोगों के बीच संबंध और मजबूत हों। ये संबंध मानवाधिकार, विविधता और कानून के शासन पर आधारित है।

इसके अलावा अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी फोन करके नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी थी। दोनों नेताओं के बीच बात के बाद ही अमेरिका के एनएसएस केक सुलिवन ने कहा है कि वह दोनों देशों के बीच नई सरकार में संबंध आगे बढ़ाने के लिए भारत का दौरा करेंगे। वहीं इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी गुरुवार को नरेंद्र मोदी से बात की और जीत की बधाई दी।

Continue Reading

Trending