Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

फिल्मकार गौतम वासुदेव ने फिल्म में गाया

Published

on

फिल्मका,गौतम-वासुदेव-मेनन,राधा-मोहन,उप्पू-करुवदु,रिकॉर्ड,येन्नै-अरिदाल

Loading

चेन्नई | फिल्मकार गौतम वासुदेव मेनन सुरीली आवाज के धनी हैं। उन्होंने अपनी यह प्रतिभा फिल्मकार राधा मोहन की आगामी हास्य तमिल फिल्म ‘उप्पू करुवदु’ में एक गाना गाकर दिखाई। राधा मोहन ने आईएएनएस को बताया, “मेरी फिल्म के संगीत निर्देशक गौतम के अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने सुझाव दिया है कि हम एक गाने में गौतम की आवाज का इस्तेमाल करें, क्योंकि यह उपयुक्त होगी।”

उन्होंने कहा, “हमने जब गौतम से संपर्क किया तो उन्होंने दिलचस्पी दिखाई, लेकिन वह गाना रिकॉर्ड करने के लिए समय नहीं निकाल सके, क्योंकि वह अपनी फिल्म ‘येन्नै अरिदाल’ की रिलीज में व्यस्त थे। चूंकि, गौतम व्यस्त थे तो मेरे संगीतकार स्टीव ने शूटिंग के लिए यह गीत गया। बाद में गौतम को फोन किया गया और पूछा गया कि क्या वह अभी गा सकेंगे..और हमने उनकी आवाज में गाना रिकॉर्ड कर लिया।” गौतम द्वारा गाए गए गीत के बोल मदन किर्की ने लिखे हैं। ‘उप्पू करुवदु’ में नंदिता, करुणकरण और सतीश की अहम भूमिका है।

प्रादेशिक

सलमान खान फायरिंग मामला: पुलिस ने एक और आरोपी को फरीदाबाद से पकड़ा, आज होगी कोर्ट में पेशी

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में मुंबई पुलिस की ये छठवीं गिरफ्तारी है। जिस शख्स को पुलिस ने पकड़ा है उसका नाम हरपाल सिंह है और उसे हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की आज MCOCA कोर्ट में पेशी भी होगी।

मुंबई क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी बताया कि आरोपी हरपाल सिंह को मंगलवार तड़के मुंबई लाया गया और उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। मुंबई पुलिस ने अब तक इस मामले में कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक अन्य सदस्य और आरोपी मोहम्मद रफीक चौधरी ने पूछताछ के दौरान इस मामले में सिंह की संलिप्तता को उजागर किया था।

बता दें कि पुलिस ने रफीक चौधरी को इस महीने की शुरुआत में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया कि सिंह ने रफीक चौधरी को सलमान खान के आवास के आसपास ‘रेकी’ करने के लिए कहा था और इस काम के लिए उसे दो से तीन लाख रुपये भी दिए थे। वर्तमान में गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती सेंट्र्ल जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई और उसके छोटे भाई अनमोल बिश्नोई का नाम गोलीबारी मामले में सामने आया है। माना जा रहा है कि अनमोल अमेरिका या कनाडा में है।

Continue Reading

Trending