Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

सवा सौ करोड़ देशवासियों के लिए नेपाल अपना, हरसंभव मदद की जाएगी : मोदी

Published

on

modi man ki baat

Loading

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आकाशवाणी पर प्रसारित ‘मन की बात’ में भूकंप की त्रासदी झेल रहे नेपाल के प्रति दुख व्यक्त किया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। मोदी ने कहा कि मैंने कच्छ भूकंप को निकट से देखा है। यह आपदा कितनी भयानक हो सकती है, उसकी कल्पना कर सकता हूं। नेपाल के भाइयों बहनों आपकी मदद के लिए भारत हमेशा आपके साथ है।
उन्होंने कहा कि सबसे पहला काम है राहत कार्य, लोगों को बचाना, एक्सपर्ट लोगों की टीम भेजी गई है। इस आपदा के समय हर नेपाली के आंसू भी पोछेंगे, उनका साथ भी देंगे। उन लोगों का दुख भी हमारा दुख है। मलबे के नीचे जो जीवित दबे हैं उन्हें जिंदा बाहर निकालना पहला काम है। सवा सौ करोड़ देशवासियों के लिए नेपाल अपना है।

मोदी ने भारत की ओर से चलाए जा रहे राहत एवं बचाव अभियान के बारे में कहा, “लोगों की टीम भेजी है। विशेष रूप से प्रशिक्षित स्निफर डॉग्स भेजे गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद रीलीफ और उसके बाद रीहैबिलिटेशन का काम भी चलाना है। मानवता का भी कितनी बड़ी ताकत होती है।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में देश से मैला ढोने की प्रथा खत्म करने का भी आह्वान किया। मोदी ने कहा, “मेरे मन में एक विचार भी आया और हम लगे भी हैं। आज भी हमारे देश में कुछ परिवार हैं जिनको सर पर मैला ढोने के लिए मजबूर होना पड़ता है। क्या हमें शोभा देता है, कि आज भी हमारे देश में कुछ परिवारों को सर पर मैला ढोना पड़े?” संविधान निर्माता बाबा अंबेडकर की 125वीं जयंती वर्ष मनाए जाने का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा, “मेरी सरकार ने बड़े आग्रह से कहा है कि बाबा साहेब अंबेडकर को पुण्य सम्रण करते हुए 125वीं जयंती के वर्ष में हम इस कलंक से मुक्ति से पाएं।” प्रधानमंत्री ने इस सामाजिक बुराई को खत्म करने में समाज से भी साथ देने का अह्वान किया और कहा, “इसमें हमें समाज का भी साथ चाहिए, सरकार को भी अपना दयित्व निभाना चाहिए। मुझे जनता का भी सहयोग चाहिए।”

नरेंद्र मोदी ने सायना नेहवाल और सानिया मिर्जा की बात करते हुए कहा कि मुझे इस बात का गर्व होता है कि भारत की दो बेटियों ने देश के नाम को रौशन किया। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम की विश्व कप में हार पर बोलते हुए पीएम ने कहा कि क्रिकेट में जब हम ऑस्ट्रेलिया से हार गए तो लोगों ने भारतीय टीम के बारे में बहुत बुरा-भला कहा, यह सही नहीं है।

नेशनल

एग्जिट पोल से पहले कांग्रेस का बहुत बड़ा फैसला, अमित शाह ने कसा तंज

Published

on

Loading

नई दिल्ली। कांग्रेस ने आज होने वाले Exit poll के डिबेट से खुद को बाहर रखने का फैसला लिया है। इसकी जानकारी पार्टी के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस टीवी पर एग्जिट पोल की बहस में हिस्सा नहीं लेगी क्योंकि वह इन अटकलों, अनुमानों और कयासों में शामिल नहीं होना चाहती। वहीं कांग्रेस के इस फैसले पर अमित शाह ने तंज किया है। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस का ये फैसला साबित करता है कि उन्होंने परिणाम आने से पहले ही अपनी हार मान ली है।

ग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए शाह ने एक बयान में कहा कि जब से उन्होंने कांग्रेस के मामलों में अहम भूमिका निभानी शुरू की है, तब से कांग्रेस ‘डिनायल मोड’ में है। बता दें कि आज शाम वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आने लगेंगे।

कांग्रेस पर निशाना साधते हए शाह ने कहा, ‘कांग्रेस ने यह सोच कर चुनाव प्रचार किया कि उसे बहुमत मिलने वाला है लेकिन अब उसे वास्तविकता का एहसास हो गया है और वह जानती है कि कल चुनाव के बाद प्रसारित होने वाले एग्जिट पोल में उसे करारी हार का सामना करना पड़ेगा।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास मीडिया के सवालों का जवाब देने का साहस नहीं है इसलिए वह एग्जिट पोल की पूरी प्रक्रिया को खारिज कर रही है और दावा कर रही है कि इसका कोई मतलब नहीं है। गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को नकारना नहीं चाहिए और इसके बजाय आत्मचिंतन करना चाहिए। अमित शाह ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि जब न्यायिक निर्णय और चुनाव परिणाम उसके पक्ष में नहीं आते हैं तो वह सुप्रीम कोर्ट और निर्वाचन आयोग पर आक्षेप लगाती है।

Continue Reading

Trending