Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

पुलिस निरीक्षक छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार

Published

on

Loading

 

भुवनेश्वर| ओडिशा में महिला कांस्टेबल के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ करने के आरोप में एक पुलिस निरीक्षक को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि काकतपुर पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक श्रीकंत कुमार नायक (39) ने छह जनवरी को 32 वर्षीय जनजातीय महिला कांस्टेबल के साथ पुलिस थाने के एक कमरे में छेड़छाड़ की थी।

कांस्टेबल ने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके चार दिन बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी।

जिला पुलिस अधीक्षक ए.के.सिंह नेबताया कि नायक को रविवार को गिरफ्तार किया गया और शुरुआती जांच में पीड़िता की शिकायत सही पाए जाने के बाद आरोपी इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है।

निरीक्षक को स्थानीय अदालत के सामने पेश किया गया और जमानत याचिका खारिज होने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

प्रादेशिक

नासिक: सुराणा ज्वैलर्स के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड, 26 करोड़ नकद, 90 करोड़ की बेहिसाब संपत्ति का पता चला

Published

on

Loading

नासिक। महाराष्ट्र के नासिक में सुराणा ज्वैलर्स के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की रेड पड़ी है। इस छापेमारी में 26 करोड़ रुपए नकद और 90 करोड़ की बेहिसाब संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए गए हैं। अभियान में IT विभाग के नासिक, नागपुर और जलगांव के अधिकारी शामिल हुए. उन्होंने कुल 26 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है। बताया जा रहा है कि जब्त की गई रकम को गिनने में अधिकारियों को 14 घंटे लग गए। जब्त की गई इस रकम की गणना के लिए आयकर विभाग को कई टीमें बुलानी पड़ीं. ये ऑपरेशन लगातार 30 घंटे चला।

50 से 55 अधिकारियों ने सुराणा ज्वैलर्स की दुकान के साथ-साथ उनके रियल एस्टेट कारोबार के कार्यालय पर छापेमारी की। वहीं, एक अलग टीम ने राका कॉलोनी स्थित सर्राफा कारोबारी के बंगले पर भी छानबीन की। शहर के विभिन्न स्थानों पर ज्वैलर्स से जुड़े कार्यालय, निजी लॉकर और बैंकों के लॉकर की भी जांच की गई। मनमाड और नांदगाव में कारोबारी के परिवार के सदस्यों के घरों की भी तलाशी ली गई।

बताया जा रहा है कि आयकर विभाग ने अघोषित लेनदेन का पता लगाने के लिए नासिक में सुराणा ज्वैलर्स पर छापा मारा। इस दौरान लगभग 26 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए हैं और 90 करोड़ रुपये की बेहिसाब संपत्ति का पता चला। नासिक शहर में सर्राफा कारोबारी के पास इतनी बड़ी मात्रा में बेहिसाब संपत्ति मिलने से शहर में हड़कंप मच गया है। आयकर विभाग की यह कार्रवाई चर्चा का विषय बन गया है।

Continue Reading

Trending