Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले से कारोबार ठप : संतोष यादव सनी

Published

on

Loading

Sunny GKP– प्रदेश में फिर अखिलेश सरकार बनने का किया दावा

गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य संतोष यादव सनी ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम में कहा कि आम आदमी पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 500 और हजार के नोट बंद करने से परेशान है। देश का कारोबार ठप हो गया है। मेहनत से कमाया हुआ पैसा किसान खर्च नहीं कर पा रहा है। कई लोगो की शादियां टूट रही हैं। अपना ही पैसा बाजार में ले जाने पर लोगो को सामान नहीं मिल पा रहा है। देश की जनता मोदी के इस कदम से त्रस्त है। बच्चो को दूध नहीं मिल पा रहा है। मरीज दवाई के आभाव में मर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि परेशान जनता भाजपा को माफ नहीं करेगी। खासकर महिलाओं में गुस्सा बहुत है। किचन से लेकर कारोबार तक ठप हो गया । व्यापारी भी परेशान हैं।

संतोष यादव ने कहा प्रदेश में सीएम अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी फिर सरकार बनाएगी। उनकी कथनी और करनी एक है। पूरे प्रदेश में विकास कार्य हुए हैं। किसान, छात्र, महिलाएं और व्यापारी समाजवादी पार्टी के साथ मजबूती के साथ खड़े हैं। प्रदेश की जनता विकास चाहती है। गोरखपुर में एम्स बनाने के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुफ्त में जमीन दी। गोरखपुर की धरती पर विकास की फसल लहलहा रही है। जनता खुशहाली चाहती है। समाजवादी पार्टी हर वर्ग की पसंद है।

प्रादेशिक

अहमदाबाद एयरपोर्ट से श्रीलंकाई मूल के चार ISIS आतंकी गिरफ्तार

Published

on

Loading

अहमदाबाद। गुजरात एटीएस ने आज अहमदाबाद एयरपोर्ट से चार आईएसआईएस आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक इन चारों लोगों को केंद्रीय एजेंसी के इनपुट के बाद उठाया गया है। एटीएस यह पता लगाने में जुट गई है कि इसका गुजरात या किसी अन्य राज्य में कोई कनेक्शन तो नहीं है।

सूत्रों के मुताबिक, अहमदाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर काफी समय से सोने की तस्करी और अन्य चीजों की निगरानी एक केंद्रीय एजेंसी द्वारा की जा रही थी। उसी दौरान एक केंद्रीय एजेंसी ने गुजरात एटीएस के साथ कुछ इनपुट साझा किए थे। बाद में जब गुजरात एटीएस की टीम अहमदाबाद एयरपोर्ट पर विशेष निगरानी में थी तो एक संदिग्ध उनके रडार पर आ गया और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक जिन चारों लोगों को हिरासत में लिया गया है। वे आतंकी संगठन आईएसआईएस के आतंकी हैं और लंबे समय से उस संगठन के साथ सक्रिय थे।

Continue Reading

Trending