Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

‘परमाणु समझौते पर खुशी मनाने का अभी वक्त नहीं’

Published

on

iran nuclear deal

Loading

बीजिंग। तेहरान परमाणु समझौता भले ही संपन्न हो गया है, लेकिन इस पर खुशी मनाने का वक्त अभी नहीं आया है, क्योंकि ईरान तथा अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के सामने इसे पूर्ण रूप से लागू करने की बहुत बड़ी चुनौती बाकी है। चीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने यह बात कही। एजेंसी ने बुधवार को अपनी समीक्षा में कहा, “एक दशक से अधिक समय की वार्ता के बाद चिर प्रतीक्षित ईरान परमाणु समझौते को आखिर एक आकार मिल गया।”

सिन्हुआ के लेखक लीयू चांग ने समीक्षा में कहा, “तेहरान परमाणु समझौता भले ही संपन्न हो गया है, लेकिन इसपर खुशी मनाने का समय अभी नहीं आया है, क्योंकि ईरान तथा अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के सामने इसे पूर्ण रूप से लागू करने की बहुत बड़ी चुनौती होगी।” समीक्षा में कहा गया है कि मंगलवार को हुए व्यापक समझौते के दौरान सभी वार्ताकार पक्षों – एक तरफ ईरान तो दूसरी तरफ ब्रिटेन, चीन, फ्रांस, रूस, अमेरिका तथा जर्मनी- ने मजबूत राजनीतिक इच्छा शक्ति तथा लचीले रुख का प्रदर्शन किया।

साथ ही कहा गया कि यदि समझौते का प्रभावी व वफादारीपूर्वक क्रियान्वयन किया गया, तो यह मानवीय इतिहास में दुनिया के सबसे कठिन मुद्दों में से एक का शांतिपूर्ण व कूटनीतिक तरीके से समाधान का असाधारण रूप से सफल उदाहरण बन जाएगा। समझौते की पहली कड़ी परीक्षा यह है कि अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा रिपब्लिकन नियंत्रित अमेरिकी कांग्रेस को इस मुद्दे पर विश्वास में ले पाते हैं या नहीं, खासकर तब जब ओबामा का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है।

समीक्षा के मुताबिक, “समझौते से भविष्य में अमेरिका के पीछे हटने का एक प्रमुख कारण मध्य पूर्व में उसका निकटस्थ सहयोगी इजरायल हो सकता है।” समीक्षा में कहा गया है कि सबसे अफसोसजनक यह है कि इजराल मध्यपूर्व में ईरान को अपना कट्टर दुश्मन समझता है, जो लगातार समझौते का विरोध करता रहा है और समझौते को नुकसान पहुंचाने के किसी भी मौके को नहीं चूकना चाहेगा।

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्‍तानी अमेरिकी अरबपति साजिद तरार का बयान- मोदी फिर बनेंगे पीएम, उनके जैसे नेता की हमें भी जरुरत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी साजिद तरार ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मजबूत नेता हैं जो भारत को नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं और वह तीसरी बार देश के पीएम के रूप में लौटेंगे। साजिद तरार ने कहा कि मोदी न केवल भारत के लिए बल्कि क्षेत्र और दुनिया के लिए अच्छे हैं और उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा।

पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी पीएम मोदी को दुनिया का मजबूत नेता बताया है। उन्होंने कहा कि मोदी न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया और दक्षिण एशिया के लिए अच्छे नेता हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा। तरार ने कहा कि वह एक जन्मजात नेता हैं। वह एक ऐसे पीएम हैं जिन्होंने अपनी राजनीति को जोखिम में डालकर पाकिस्तान का दौरा किया। मैं उम्मीद करता हूं वे पाकिस्तान के साथ बातचीत और व्यापार शुरू करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि भारत एक युवा देश है और उसे युवा लोगों का अच्छा साथ मिल रहा है। तरार ने आगे कहा कि यह एक चमत्कार है। भारत के 97 करोड़ लोग अपने मत डाल रहे हैं। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। आप भविष्य में देखेंगे कि लोग भारतीय लोकतंत्र से सीख लेंगे। तरार ने पीओके में चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर कहा कि आर्थिक स्थिति खराब होने और महंगाई के कारण वहां के लोग परेशान है। उन्होंने पाकिस्तानी पीएम के आर्थिक पैकेज को लेकर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि पूरे पाकिस्तान में फिलहाल पीओके जैसी ही स्थिति है। आतंकवाद-कानून व्यवस्था और राजनीतिक अस्थिरता के कारण आज देश कई संकटों से जूझ रहा हैं।

 

Continue Reading

Trending