Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

पंजाब के मंत्री मजीठिया ईडी के समक्ष पेश हुए

Published

on

Loading

जालंधर| प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने शुक्रवार को पंजाब के मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया से कृत्रिम नशीले पदार्थो के अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के संबंध में पूछताछ की। इस गिरोह का भंडाफोड़ पिछले साल हुआ था।

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल के छोटे भाई मजीठिया पर उन अनिवासी भारतीयों के साथ संबंध होने के आरोप हैं, जो मादक पदार्थो से संबंधित धन की हेराफेरी के मामले में आरोपी हैं।

मजीठिया जालंधर स्थित निदेशालय के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे।

प्रवर्तन निदेशालय केंद्रीय वित्त मंत्रालय के अंधीन है। निदेशाला ने राज्य के राजस्व मंत्री मजीठिया को 26 दिसंबर को उपस्थित होने के लिए सम्मन भेजा था।

पंजाब पुलिस ने 2013 में 6,000 करोड़ रुपये के कृत्रिम मादक पदार्थो के अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ किया था। निदेशालय ने इससे धन की हेराफेरी का गंभीर मामला जुड़े होने पर इसकी अलग से जांच शुरू की थी।

सूत्रों ने बताया कि अधिकारियों ने मजीठिया से तीन अनिवासी भारतीयों के साथ संबंधों को लेकर और मादक पदार्थो और धन की हेराफेरी करने वाले गिरोह के संबंध में संभवत: 50 सवाल पूछे जाने हैं।

मजीठिया पंजाब के उप मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के साले हैं।

सुखबीर के साथ उनकी नजदीकी के कारण उन्हें पंजाब सरकार में कद्दावर नेता माना जाता है।

निदेशालय की तरफ से सम्मन भेजे जाने के कारण उनके इस्तीफे की मांग तेज हो गई है।

सुखबीर ने हालांकि, मजीठिया के इस्तीफे से इंकार किया है।

साल 2007 से ही राज्य में अकाली दल सरकार में सहयोगी भाजपा ने इस मुद्दे पर बादल सरकार का साथ छोड़ दिया है और उसने मजीठिया के इस्तीफे की मांग की है, जिसके कारण अकाली दल के लिए शर्मनाक स्थिति पैदा हो गई है।

मजीठिया को भेजा गया सम्मन बादल के लिए शर्मनाक स्थिति है क्योंकि केंद्र में मौजूद भाजपा नीत सरकार में हरसिमरत अकाली दल का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।

मजीठिया का नाम पिछले साल से ही इस रैकेट में आ रहा है, जब कांग्रेस नीत संप्रग सरकार केंद्र में थी, लेकिन प्रवर्तन निदेशालय ने सम्मन अब भेजा है।

नेशनल

इलेक्शन कैम्पेन के दौरान युवक ने जड़ा कह्नैया कुमार को थप्पड़, वीडियो जारी कर कहा- उसका इलाज कर दिया

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार को माला पहनाने के बहाने एक युवक ने थप्पड़ मार दिया। इस घटना को अंजाम देने वाले युवक ने घटना के बाद एक वीडियो जारी किया है।

वीडियो में एक युवक जो जींस और टी-शर्ट पहने दिख रहा है, वो कहता है, ‘जय श्रीराम, जय गौ माता की। जिस कन्हैया कुमार ने भारत तेरे टुकड़े होंगे, अफजल तेरे कातिल जिंदा हैं, हम शर्मिंदा हैं’ नारे लगाए थे, हम दोनों भाइयों ने थप्पड़ मारकर इसका जवाब दिया है। वीडियो में उसे आगे ये कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘मुंह पर स्याही फेंककर और थप्पड़ मारकर जवाब दिया है कि जब तक हमारे जैसे सनातनी शेर जिंदा हैं, भारत के टुकड़े कोई नहीं कर सकता है। उसके लोगों ने हमारा सिर फाड़ दिया है।’

इस वीडियो में उसके पास मौजूद दूसरा युवक कहता है, ‘कन्हैया देश को तोड़ने की बात करता है। इसे दिल्ली में घुसने नहीं देंगे। इसका इलाज कर दिया है। इसके बाद पहला युवक कहता है, ‘जो कहा था वो कर दिया है। भारत माता की जय, इंडियन आर्मी जिंदाबाद, गौ माता की जय, जय श्री राम’. इस दौरान दूसरा युवक भी नारे लगाता है।

उधर कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया ने आरोप लगाया है कि ये हमला भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मनोज तिवारी के इशारे पर हुआ है। मौजूदा सांसद तिवारी उनकी बढ़ती लोकप्रियता से निराश हैंइसीलिए उन्होंने उन पर हमला करने के लिए गुंडे भेजे। हिंसा का जवाब जनता 25 मई को वोट से देगी।

Continue Reading

Trending