Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

पंचायत ने ‘कोख’ की कीमत लगाई 50 हजार रुपये

Published

on

Loading

किशनगंज| बिहार के किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड में दुष्कर्म की शिकार एक 10वीं की छात्रा के पेट में पल रहे गर्भ की कीमत पंचायत ने 50 हजार रुपये लगाई है। पंचायत से न्याय की उम्मीद छोड़ चुकी पीड़िता ने अब पुलिस शरण में पहुंच न्याय की गुहार लगाई है। किशनगंज जिले के महिला थाना की प्रभारी श्वेता कुमारी ने गुरुवार को बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।

सात महीने की गर्भवती पीड़िता का आरोप है कि सात महीने पहले उसे घर में अकेली पाकर गांव के ही रियाज और उसके तीन भाई घर में घुस आए। रियाज ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने डर के कारण उस समय किसी को इस बात की जानकारी नहीं दी। लेकिन बाद में गर्भवती होने पर उसने मां को पूरी घटना के बारे में बताया। इस मामले को लेकर गांव में पंचायत भी बैठाई गई, जिसमें आरोपियों ने पैसे का प्रलोभन देकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की। पंचायत ने 50 हजार रुपये लेकर पीड़िता को गर्भपात कराने फैसला सुनाया।

पंचायत से न्याय की उम्मीद छोड़ चुकी पीड़िता ने मां के साथ महिला थाना पहुंचकर इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई है।

पुलिस अधिकारी श्वेता कुमारी ने बताया कि अगर पंचायत के लोग दोषी पाए गए, तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि दर्ज प्राथमिकी में मोहम्मद रियाज तथा उसके साथियों गुल मोहम्मद, मुन्ना और महिनाज आलम को नमाजद आरोपी बनाया गया है। सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।

पीड़िता के पिता राजस्थान में नौकरी करते हैं तथा मां कृषि क्षेत्र में दिहाड़ी मजदूरी करती हैं।

उत्तर प्रदेश

यूपी के जौनपुर में बीजेपी नेता व पत्रकार की गोली मारकर हत्या

Published

on

Loading

जौनपुर। यूपी के जौनपुर में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम आशुतोष श्रीवास्तव है। वो भाजपा के सक्रिय सदस्य होने के साथ ही सुदर्शन न्यूज के पत्रकार थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आशुतोष श्रीवास्तव सुबह बाइक से प्रचार के लिए निकले थे। सुबह करीब नौ बजे एक अज्ञात बाइक सवार ने उन्‍हें रोका और चार अन्य लोग भी वहां आ गए। उन्होंने भाजपा नेता पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। आशुतोष को शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद शाहगंज विधायक रमेश सिंह और अन्य भाजपा नेता भी वहां पहुंच रहेे हैं। क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

 

Continue Reading

Trending