Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

न्यूयॉर्क में होगा 24 घंटे का भारतीय शास्त्रीय संगीत मैराथन

Published

on

Loading

न्यूयॉर्क| अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में ‘राग लाइव समारोह’ नाम से 24 घंटे तक चलने वाले अद्भुत भारतीय शास्त्रीय संगीत मैराथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सप्ताहांत में होने वाले इस कार्यक्रम में 60 से अधिक देशों और घरानों के संगीतकार शिरकत करेंगे। दुनियाभर में इस कार्यक्रम का प्रसारण इंटरनेट पर लाइव किया जाएगा। कार्यकारी निर्माता डेविड एलेनबोगन ने कहा कि यह भारतीय शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम का सबसे लंबा प्रसारण होगा। जहां तक मैं समझता हूं, भारत में भी इतने बड़े पैमाने पर कार्यक्रम का प्रसारण नहीं हुआ।

यह चौथा राग समारोह है। इस साल रविवार को सेंट्रल पार्क में साढ़े छह घंटे का निशुल्क संगीत कॉन्सर्ट भी होगा।

रविवार को अंतर्राय योग दिवस भी है। इस दिन टाइम्स स्क्वायर पर एक योगा सत्र का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें 30,000 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। हालांकि, राग समारोह इस कार्यक्रम का हिस्सा नहीं है।

एलेनबोगन ने कहा, “हम न्यूयॉर्क में राग के नए युग का अनुभव कर रहे हैं। इसमें कई प्रतिभाशाली संगीतकार सहयोग कर रहे हैं। इस समारोह ने अंतर्राष्ट्रीय दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है।”

इस समारोह को कोलंबिया यूनिवर्सिटी रेडियो स्टेशन डब्ल्यूकेसीआर 89.9 एफएम-एनवाई और 13 अन्य संगठनों के सहयोग से आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम को ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट डब्ल्यूकेसीआर डॉट ओआरजी’ पर लाइव सुना जा सकता है। इसे स्टेशन की वेबसाइट ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एनवाईसीआरएडीआईओलाइव डॉट ओआरजी’ पर भी सुना जा सकता है।

उस्ताद मशकूर अली खान शुक्रवार रात न्यूयॉर्क में दोपहर 11.59 बजे (भारतीय समयानुसार शनिवार, सुबह 9.29 बजे) इस मैराथन को पंडिता तृप्ति मुखर्जी के साथ शुरू करेंगे और यह शनिवार आधी रात (भारतीय समयानुसार रविवार, सुबह 9.30 बजे) समाप्त होगा।

अन्य संगीतकारों में उस्ताद आशीष खान, पंडित तेजेंद्र नारायण मजूमदार, पंडित कृष्ण भट्ट, संघमित्रा चटर्जी और पंडित समीर चटर्जी शामिल हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में खाई में गिरी बस, 28 की मौत

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में बलूचिस्तान में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक बस के खाई में गिर जाने से 28 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बस ग्वादर से क्वेटा जा रही थी। इसी दौरान बस का एक टायर फट गया और अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए बसिमा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है। सूत्रों ने कहा, कुछ घायलों की हालत गंभीर है, इसलिए मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है।” ।

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि इस कठिन समय में हम शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़े हैं। प्रधानमंत्री शरीफ और बुगती ने अधिकारियों को घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने का भी आदेश दिया है।

सीएम बुगती ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की। पाकिस्तान में सड़कों की हालत खराब होने से अक्सर हादसे होते रहते हैं। इसकी मुख्य वजह निवेश की कमी बताई जा रही है।

 

Continue Reading

Trending