Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

नीलाम होंगे एफएम चैनल

Published

on

Loading

नई दिल्ली| केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को तीसरे चरण के एफएम चैनलों की नीलामी को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंत्रिमंडल ने दूसरे चरण के एफएम चैनलों को तीसरे चरण में स्थानांतरित (नवीनीकरण) करने की भी अनुमति दे दी है। तीसरे चरण में स्थानांतरण भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा तय शुल्क अदा करने पर ही किया जाएगा।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, “मंत्रिमंडल ने आज (शुक्रवार) एमएफ के तीसरे चरण की नीलामी करने और 69 मौजूदा शहरों में 135 निजी एफएम रेडियो चैनलों को दूसरे चरण से तीसरे चरण में स्थानांतरण (नवीनीकरण) की अनुमति दे दी है। यह प्रक्रिया आरोही ई-नीलामी के आधार पर पूरी की जाएगी।” विज्ञप्ति में कहा गया है कि नीलामी प्रक्रिया से देश के खजाने में 550 करोड़ रुपये से अधिक अनुमानित राजस्व आएगा। स्थानांतरण प्रक्रिया के माध्यम से भी राजस्व जुटाया जाएगा।

उत्तर प्रदेश

लखनऊ के 3 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, चेकिंग जारी, बच्चों को भेजा गया घर

Published

on

Loading

लखनऊ। जयपुर के बाद अब लखनऊ में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। लखनऊ के गोमतीनगर के विबग्योर स्कूल को ये धमकी मिली है। बम की सूचना मिलने के बाद आनन फानन में बच्चों को स्कूल से बाहर निकाला लिया गया है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। पूरे स्कूल को खाली करा लिया गया है।

बताया जा रहा है कि सुबह-सुबह बच्चे स्कूल पहुंच रहे थे तभी अचानक स्कूल मैनेजमेंट को स्कूल को बम से उड़ाने की सूचना मिली। इसके बाद मैनेजमेंट ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी और बच्चों को घर भेज दिया। स्कूल बंद करके पूरे परिसर की चेकिंग करवाई जा रही है। हालांकि अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.।

पैरेंट्स को स्कूल की तरफ से मैसेज भेजा गया है, जिसमें लिखा गया कि ‘हम आपको सूचित करना चाहेंगे कि स्कूल में बम की धमकी के कारण आपसे अनुरोध है कि आप अपने बच्चे को यथाशीघ्र स्कूल से लेकर जाएं। कृपया अपना वाहक कार्ड साथ रखें। छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आज स्कूल बंद किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि एलपीएस की पीजीआई ब्रांच और सेंट मेरी स्कूल कठौता शाखा को भी ऐसी ही धमकी मिली है।

 

 

Continue Reading

Trending