Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

नीतीश ने मोदी को लिखा खुला पत्र, कहा- ‘डीएनए’ वाला बयान वापस लें

Published

on

Loading

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खुला पत्र लिखा है, जिसमें उनके ‘डीएनए’ के संदर्भ में दिए गए बयान पर आपत्ति जताते हुए इस इसे वापस लेने की मांग की है। नीतीश ने इस खुले पत्र को ट्विटर पर भी पोस्ट किया है।

नीतीश ने पत्र में लिखा है, “कुछ दिनों पहले बिहार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आपने मेरे डीएनए पर जो टिप्पणी की, उससे मुझे और समाज के एक बड़े तबके को गहरी ठेस पहुंची है। मेरा मानना है कि आपके इन शब्दों से न सिर्फ बिहार बल्कि राज्य से बाहर रहने वाले लोगों ने भी खुद को अपमानित महसूस किया है।” उन्होंने लिखा, “कुछ दिनों में आप फिर बिहार आने वाले हैं। मैं आपको उन सभी लोगों की ओर से यह पत्र लिख रहा हूं, जो आपकी इस टिप्पणी से आहत हुए हैं। यह आम विचार है कि आपके द्वारा की गई यह टिप्पणी आपके पद की गरिमा के अनुरूप नहीं है।”

मुख्यमंत्री ने लिखा है कि ऐसे बयानों से इस धारणा को और बल मिलता है कि आप (प्रधानमंत्री) और आपकी पार्टी बिहारवासियों के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रसित हैं। मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा, “आपके सचेत विवेक ने इन वक्तव्यों की गंभीरता को कैसे नहीं समझा?” पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से अपने शब्दों को वापस लेने का अनुरोध करते हुए कहा कि ऐसा करने से लोगों की आहत भावनाओं को राहत मिलेगी, जिससे आपके प्रति लोगों का सम्मान बढ़ेगा।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों मुजफ्फरपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि एक समय नीतीश ने न्योता देकर भोज रद्द कर दिया। इसके बाद 17 वषरें का भाजपा-जद (यू) गठबंधन तोड़ दिया। उस समय उन्हें दुख हुआ था, लेकिन जब उन्होंने जीतन राम मांझी जैसे महादलित के साथ भी ऐसा किया, तब उन्होंने सोचा की उनके राजनीतिक डीएनए में ही कुछ गड़बड़ है। मोदी अगस्त में बिहार में तीन रैलियों को संबोधित करने वाले हैं।

नेशनल

JDU नेता केसी त्यागी का बड़ा बयान- ‘नीतीश कुमार को इंडिया अलायंस ने दिया था पीएम पद का ऑफर’

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद एनडीए संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी रविवार शाम को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह रविवार की शाम को होगा। इसको लेकर मंत्रिमंडल की तैयारियां शुरू हो गई हैं और इसके साथ ही घटक दलों से बनाए जाने वाले मंत्रियों के नामों पर भी चर्चा शुरू हो गई है।

इस बीच JDU नेता केसी त्यागी के एक बयान ने सियासत गरमा दी है। केसी त्यागी ने दावा किया है कि नीतीश कुमार को कांग्रेस और इंडिया अलायंस ने प्रधानमंत्री पद ऑफर किया था, लेकिन उन्होंने पद स्वीकार करने से साफ इनकार कर दिया।

उन्होंने कहा कि INDIA अलायंस के जिन नेताओं ने कभी नीतीश कुमार को राष्ट्रीय संयोजक बनाने से स्पष्ट रूप से मना कर दिया था, आज वही उन्हें प्रधानमंत्री बनाने का ऑफर दे रहे हैं, लेकिन नीतीश कुमार ने उनका ऑफर ठुकरा दिया। उन्होंने एनडीए का साथ देने का फैसला लिया। अब उनके और TDP नेता चंद्रबाबू नायडू के सहयोग से नरेंद्र मोदी की सरकार बनने जा रही है। यह विपक्षियों के लिए एक संदेश है।

Continue Reading

Trending