Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

नहीं सुलझी पति-पत्नी के नग्न शवों की मिस्ट्री, आखिर कैसे हुई दोनों की मौत

Published

on

Loading

गाजियाबाद। गाजियाबाद के इंदिरापुरम के एक प्लैट में होली के दिन बाथरूम में दंपत्ति की बिना कपड़ों की लाश मिली। दोनों के मौत कैसे हुई इसपर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। बाथरूम के अंदर गैस गीजर लगा हुआ था लेकिन उसे इस्तेमाल नहीं किया गया था। बाल्टी के अंदर भी पानी मौजूद नहीं था। ऐसे में दोनों की मौत को लेकर पूरा परिवार स्तब्ध है कि आखिर उनके बेटे-बहू की मौत कैसे हुई। दोनों के शवों का पोस्टमार्टम भी हो चुका है लेकिन मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

जानकारी के मुताबिक, ज्ञानखंड 1 में नीरज सिंघानिया, पत्नी रुचि सिंघानिया और बेटी पिहू के साथ रहते थे। नीरज मोबाइल कंपनी मैट्रिक्स में डीजीएम और पत्नी रुचि अमेरिका की आई कंपनी में काम करती थीं। साथ में छोटा भाई वरुण उसकी पत्नी व बहन भी रहती हैं। शुक्रवार को नीरज के पिता प्रेमप्रकाश सिंघानिया का जन्मदिन और रुचि के माता-पिता की मैरिज एनिवर्सरी थी। सभी मिलकर इसे रात में सेलिब्रेट करने वाले थे। इसके लिए रुचि के पैरंट्स भी यहीं आए हुए थे। होली मनाकर शाम करीब साढ़े 5 बजे सभी अपने-अपने कमरे में चले गए।

शाम 7:30 बजे के करीब बड़े भाई ने छोटे भाई नीरज सिंघानिया का दरवाजा खटखटाया , लेकिन अंदर से किसी भी तरह की आवाज नहीं आने पर ये सोचकर छोड़ दिया कि दोनों सो रहे होंगे। रात साढ़े 10 बजे के आसपास फिर से नीरज और उनकी पत्नी रुचि सिंघानिया का दरवाजाया घरवालों ने नॉक किया। इस बार भी कोई आवाज नहीं आई। फिर देवर ने कुर्सी लगाकर दरवाजे के ऊपर से झांककर देखा तो उसे बाथरूम के भीतर से भाभी का सिर्फ पैर दिखा। परिवार के संदेह हुआ तो वो बेडरूम का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे, लेकिन अंदर जो नजारा दिखा वो हैरान कर देने वाला था। बाथरूम के भीतर नीरज सिंघानिया और उनकी बहू रुचि सिंघानिया की लाश थी।

आनन-फानन में मैक्स हॉस्पिटल से डॉक्टर बुलाया गया, जिसने नीरज और रुचि को मृत घोषित कर दिया।प्रेमप्रकाश सिंघानिया ने बताया कि बाथरूम के अंदर गैस गीजर लगा हुआ है, लेकिन वह इस्तेमाल नहीं किया गया है। बाल्टी के अंदर भी पानी मौजूद नहीं था. ऐसे में दोनों की मौत को लेकर पूरा परिवार हैरान है कि आखिर उनके बेटे-बहू की मौत कैसे हुई।

प्रादेशिक

ग्रेटर नोएडा में CNG भरवाने को लेकर हुए विवाद में शख्स की पीट-पीटकर हत्या

Published

on

Loading

नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में सीएनजी पंप पर लाइन में लगने को लेकर हुए विवाद में एक शख्स की पीट-पीटकर ह्त्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 थाना इलाके में सोमवार की रात सीएनजी पंप पर लाइन में लगने को लेकर विवाद हो गया। इस पर फॉर्च्यूनर सवार तीन हमलावरों ने गाजियाबाद के अमन कसाना को लाठी-अण्डों से इतना पीटा कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने मंगलवार को जानकारी दी है कि इस हत्या के आरोप में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और एक अन्य आरोपी की भी तलाश की जा रही है।

हत्या की ये घटना सोमवार देर रात ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-तीन थाना क्षेत्र के खेड़ा चौगानपुर इलाके की है। यहां सीएनजी फिलिंग स्टेशन पर गाजियाबाद का 22 साल का निवासी अमन सीएनजी भरवाने के लिए आया था। हालांकि, यहां कतार में लगने के लिए उसका विवाद खैरपुर गुर्जर के निवासी अजय से हो गया।

कतार में लगने को लेकर हुए विवाद में अजय ने अपने दोस्त अंकुश और ऋषभ के साथ मिलकर अमन से मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने अमन के सिर पर डंडे से जोरदार वार कर दिया। पुलिस ने बताया है कि घटना के बाद घायल अमन को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जानकारी दी है कि अमन के परिजनों की शिकायत के आधार पर प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। हत्या की वारदात में शामिल अजय और ऋषभ को गिरफ्तार कर लिया गया है और तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।

Continue Reading

Trending