Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

धनानी होंगी सोमालिया में अमेरिकी राजदूत : ओबामा

Published

on

अमेरिकी,बराक-ओबामा,एस-धनानी,सोमालिया,राजदूत,विदेश-विभाग,कृतसंकल्प,दूतावास

Loading

वाशिंगटन | अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राजनयिक कैथरीन एस.धनानी को सोमालिया की राजदूत नामित किया है। साल 1991 के बाद वह वहां की पहली राजदूत बनी हैं। अमेरिका के विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन साकी ने मंगलवार को एक बयान में कहा, “यह ऐतिहासिक नियुक्ति अमेरिका तथा सोमालिया के गहराते रिश्तों का संकेत है। इससे हम दशकों से संघर्ष से जूझ रहे सोमालिया के लोगों की प्रगति को चिन्हित करने का काम कर पाएंगे।”

बयान के मुताबिक, “शांतिपूर्ण, लोकतांत्रिक व समृद्ध राष्ट्र होने के लिए सोमालिया को काफी काम करने होंगे। उसकी इस यात्रा में एक दृढ़ साथी के तौर पर अमेरिका उसका साथ देने को कृतसंकल्प है।” सीनेट की पुष्टि के बाद धनानी सोमालिया के अमेरिकी मिशन का नेतृत्व करेंगी। वह केन्या के नैरोबी स्थित अमेरिकी दूतावास से कार्यो का संचालन करेंगी। बयान के अनुसार, “सुरक्षा संबंधित चिंता दूर होने पर हम सोमालिया में राजनयिकों की संख्या में वृद्धि करेंगे और फिर मोगादिशु स्थित दूतावास को फिर से शुरू करेंगे।” उल्लेखनीय है कि साल 1991 में मोगादिशु स्थित अमेरिकी दूतावास को बंद कर दिया गया था।

अन्तर्राष्ट्रीय

बांग्लादेश के सांसद की कोलकाता में हत्या, फ्लैट में मिले शव के टुकड़े, पुलिस जांच में जुटी

Published

on

Loading

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में बांग्लादेश के एक सांसद की हत्या कर दी गई है। सांसद की पहचान अनवारुल अजीम के रूप में हुई है। अनवारुल के शव के कुछ टुकड़े कोलकाता स्थित एक फ्लैट से बरामद हुए हैं जहां वो रुके हुए थे। इस मामले में बांग्लादेश में 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि ये 2 लोग हत्या करके बांग्लादेश भाग गए। हालांकि अभी तक इस घटना पर बहुत विस्तृत जानकारी सामने नहीं आ पाई है।

बांग्लादेश की झेनाइदाह -4 निर्वाचन क्षेत्र अनवारुल अजीम पश्चिम बंगाल में इलाज करवाने के लिए आए थे। कोलकाता पुलिस के मुताबिक यह एक सोची-समझी हत्या थी। बांग्लादेश की संसद की वेबसाइट के मुताबिक, अजीम बांग्लादेश अवामी लीग के सदस्य थे। वे तीन बार के सांसद थे। अजीम खुलना डिवीजन के मधुगंज के रहने वाले थे। उनकी पहचान सांसद के इतर बिजनेसमैन और किसान की भी थी।

बांग्लादेशी अखबार द बिजनेस स्टैंडर्ड के मुताबिक, कोलकाता पुलिस के डिप्टी पुलिस कमिश्नर ने कहा, “उनके शरीर को कई टुकड़ों में काट दिया गया था। शरीर के कुछ हिस्सों को कोलकाता के न्यू टाउन में संजीव गार्डन के एक फ्लैट से बरामद किया गया है।

Continue Reading

Trending