Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

दिल्ली में खाप पंचायत का फरमान, शादी नहीं होने देंगे इन दोनों की

Published

on

खाप पंचायत, दिल्ली, फरमान, शादी,

Loading

नई दिल्ली। अभी तक आपने देश के गांवों में खाप पंचायत को फैसला सुनाते देखा होगा,  मगर अब राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली में एक पंचायत शादी में रोड़ा बन गई है।

खाप पंचायत, दिल्ली, फरमान, शादी,

शनिवार को दिल्ली के रघुबीर नगर में बावरी समाज के लोगों ने यंग कपल की शादी के मामले में एक पार्क में पंचायत बैठाई। इस खाप पंचायत का कहना है कि अगर यह शादी की हुई, तो हमसे बुरा कोई नहीं होगा।

दरअसल, युवती राखी और युवक अमित एक-दूसरे से शादी करना चाहते हैं। दोनों के परिवार भी राज़ी है, लेकिन समाज इस शादी के लिए राज़ी नहीं हुए। समाज का कहना है कि इन दोनों का एक ही गोत्र है जिससे ये दोनों शादी नहीं कर सकते क्‍योंकि इस तरह वे रिश्ते में भाई-बहन हुए।

इस कहानी में एक और मोड़ है। राखी दिव्यांग है और उसका एक हाथ कटा हुआ है। इसके चलते इससे कोई रिश्‍ता नहीं जोड़ना चाहता। साफ है कि इस लड़की से कोई शादी नहीं करना चाहता था। मगर अमित और उसके परिवार ने राखी की इस खामी को नकारते हुए शादी का फैसला किया।

जब उनसे सवाल किया गया कि क्या आपके अपाहिज होने से रिश्ते में कोई दिक्कत आती थी तो उसका जवाब था हां।

राखी ने बताया कि दिव्यांग होने के कारण उससे कोई शादी नहीं करना चाहता था। मगर अब अमित मेरे साथ है। अमित का भी कहना है कि हम दोनों को शादी करनी ही है। जब खाप ने कहा कि लड़का और लड़की का एक ही गोत्र है, तो राखी की बुआ ने उनका समाज ही बदलवा दिया।

दरअसल, राखी की बुआ पंजाबी हैं और उन्होंने क़ानूनी रूप से राखी को गोद ले लिया है यानी अब राखी गुजराती समाज की नहीं रहीं। खैर राखी की दादी, जो बावरी समाज की ही है वह भी यही चाहती है कि दोनों की शादी हो जाए।

राखी की बुआ ने बताया कि उन्होंने उसको गोद लिया है। राखी की दीदी का कहना है कि दोनों की शादी हो जानी चाहिए। हालांकि इस पर खाप का कहना है कि हम कानून को नहीं मानते। हमारा समाज अलग है। हमारे कानून अलग हैं हम इन दोनों कि शादी नहीं होने देंगे फिर चाहे कुछ भी हो जाएं।

प्रादेशिक

गाजियाबाद में बीच सड़क पर चलती कार बनी आग का गोला, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

Published

on

Loading

गाजियाबाद। गाजियाबाद में शनिवार को एक चलती कार में अचानक आग लग गई। आग बेहद भीषण थी और कुछ पलों में ही आग की तेज लपटों ने पूरी गाड़ी को घेर लिया। दोनों तरफ से ट्रैफिक चल रहा था इसी दौरान कार में ब्लास्ट भी हुआ। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में ड्राइवर को कोई नुक्सान नहीं हुआ है। उसने पहले से कार से कूदकर अपनी जान बचा ली।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। फायर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को गाजियाबाद के फायर स्टेशन कोतवाली में दिन में 2 बजे चिरंजीव विहार के सामने हापुड़ रोड पर कार में आग की सूचना मिली।

सूचना मिलते ही फायर स्टेशन कोतवाली का एक फायर टेंडर यूनिट को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। घटनास्थल पर पहुंच कर फायर कर्मियों ने देखा कि गाड़ी से आग की लपटें काफी तेज हैं और आग पूरी गाड़ी में फैल चुकी है। फायर यूनिट ने शीघ्रता से होजलाइन फैलाकर फ़ायर फ़ाइटिंग कर आग को पूर्ण रूप से शांत किया। जानकारी के मुताबिक यह महिंद्रा कंपनी की केयूवी कार थी। गाड़ी डीजल की थी। गाड़ी के मालिक का नाम परवेज आलम है। वो गाड़ी से डासना की तरफ जा रहे थे।

Continue Reading

Trending