Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

दाऊद से निकला बीजेपी नेता का कनेक्शन, पूरे दल-बल के साथ शादी में हुए शामिल

Published

on

Loading

मुंबई। अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के रिश्तेदार की शादी में बीजेपी मंत्री, विधायक और पुलिसवालों के पहुंचने से विवाद छिड़ गया है।

बीती 19 तारीख को नासिक के एक पॉश मॉल में दाऊद के रिश्तेदार की शादी हुई थी। इसमें बीजेपी नेता और सीएम देवेंद्र फड़णवीस के करीबी माने जाने वाले मंत्री गिरीश महाजन भी पहुंचे।

महाजन अकेले नेता नहीं थे जो दाऊद के रिश्तेदार की शादी में पहुंचे, इनके अलावा बीजेपी विधायक देवयानी फरांडे, बालासाहेब सनप, और सीमा हिरे, नासिक मेयर रंजना भनासी और डिप्टी मेयर प्रथमेश गीते (दोनों बीजेपी से) और कई स्थानीय पार्षद इस शादी समारोह में शरीक हुए।

गिरीश महाजन संग दाऊद इब्राहिम (फाइल फोटो)

ओल्ड सिटी इलाके के भद्रकाली थाने से संबद्ध कुछ पुलिसकर्मियों ने भी इस वैवाहिक समारोह में हिस्सा लिया। खबरों के मुताबिक एसीपी रैंक के एक अधिकारी ने भी समारोह में भागीदारी की।

जानकारी मिलने पर नासिक के पुलिस कमिशनर रविंद्र सिंघल ने मामले की जांच का आदेश दिया है और शादी में पहुंचे पुलिसवालों के बयान भी रिकॉर्ड कर लिए गए हैं। सीएम फड़णवीस ने भी मामले में सिंघल से रिपोर्ट मांगी है। पुलिस कमिशनर सिंघल ने इसकी पुष्टि कर दी है कि जिस शादी में बीजेपी नेता और पुलिसवाले पहुंचे थे वह दाऊद की पत्नी की भतीजी की शादी थी।

नेशनल

पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर में बोले अमित शाह, पीओके भारत का है और हम इसे लेकर रहेंगे

Published

on

Loading

श्रीरामपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के हुगली के श्रीरामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और ममता बनर्जी, आपको डरना है तो डरते रहिए, ये पीओके भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे।

अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी, कांग्रेस-सिंडिकेट कहती है कि धारा 370 को मत हटाओ। मैंने संसद में पूछा कि क्यों न हटाएं तो उन्होंने कहा कि खून की नदियां बह जाएंगी। 5 साल हो गए खून कि नदियां छोड़ो किसी की कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं है। जब INDI गठबंधन का शासन था तो हमारे कश्मीर में हड़तालें होती थीं। आज पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में हड़ताल होती है। पहले कश्मीर में आजादी के नारे लगते थे, अब पाक अधिकृत कश्मीर में नारेबाजी होती है। राहुल गांधी, आपको डरना है तो डरते रहिए, ममता बनर्जी आपको डरना है तो डरते रहिए लेकिन मैं आज श्रीरामपुर की धरती से कहता हूं कि ये पाक अधिकृत कश्मीर भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे।

अमित शाह ने कहा आने वाले चुनाव में आप सभी वोट डालने वाले हैं। इस चुनाव में एक ओर परिवारवादी पार्टियां हैं जिसमें ममता बनर्जी अपने भतीजे को, शरद पवार अपनी बेटी को, उद्धव ठाकरे अपने बेटे को, स्टालिन अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया गांधी, राहुल बाबा को पीएम बनाना चाहती हैं। वहीं दूसरी ओर गरीब चाय वाले के घर में जन्में इस देश के महान नेता नरेन्द्र मोदी जी हैं।

नरेन्द्र मोदी जी ने बंगाल के विकास के लिए ढेर सारे कार्य किए हैं। मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूं कि 10 साल तक आपके लोग सोनिया-मनमोहन सिंह की सरकार में मंत्री रहे, लेकिन सोनिया-मनमोहन सिंह की सरकार ने बंगाल के विकास के लिए क्या किया। उनकी सरकार ने 10 साल में बंगाल के विकास के लिए मात्र 2 लाख करोड़ रुपये दिए। जबकि मोदी जी ने 10 साल में 9 लाख, 25 हजार करोड़ रुपये देने का काम किया।

Continue Reading

Trending