Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

दक्षिण चीन सागर में भारत के सुनामी चेतावनी तंत्र को चीन का समर्थन

Published

on

Loading

बीजिंग, 11 जून (आईएएनएस)| विवादित दक्षिण चीन सागर में सुनामी चेतावनी प्रणाली स्थापित करने की भारत की योजना का चीन ने समर्थन किया है। चीन इस पूरे समुद्री क्षेत्र पर अपना दावा करता है।

चीन को लगता है कि एक प्रभावी सुनामी चेतावनी तंत्र तटवर्ती देशों के लिए फायदेमंद होगा।

इस तरह का तंत्र स्थापित करने की संभावना तलाशने संबंधी भारत के निर्णय पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चीनी विदेश मंत्रालय ने आईएएनएस से कहा कि सुनामी पूर्व चेतावनी शोध को मजबूत करना सभी पक्षों के हित में है।

मंत्रालय ने आईएएनएस से कहा, चीन और संबद्ध देशों को संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों की आवश्यकताओं के अनुसार दक्षिण चीन सागर में उपयुक्त सुविधाओं और प्रणालियों को स्थापित करना है।

मंत्रालय ने कहा है, प्रासंगिक पक्ष मौजूदा सहयोग तंत्र के तहत प्रासंगिक सहयोग के मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं।

पिछले महीने भारत सरकार के एक अधिकारी ने कहा था कि नई दिल्ली ने दक्षिण चीन सागर में सुनामी की जल्द चेतावनी प्रणाली को स्थापित करने की योजना बनाई है।

इससे पहले बीजिंग कई मौकों पर नई दिल्ली को इस विवादित जल क्षेत्र से दूर रहने की चेतावनी दे चुका है। इस सागर पर ब्रुनेई, मलेशिया, फिलीपींस, ताइवान और वियतनाम अपना दावा करते हैं।

बीजिंग वियतनाम की तटीय सीमा पर भारत के ओएनजीसी विदेश लिमिटेड(ओवीएल) की उपस्थिति पर अपना विरोध जता चुका है। वियतनाम के तट पर ओवीएल हाइड्रोकार्बन को खोज कर रहा है।

गहरे समुद्र में स्थित 128 तेल कुंओं में दोहन के लिए वियतनाम ने 2016 में भारत को एक साल के विस्तार दे दिया था। ये तेल कुंए विवादित दक्षिण चीन सागर का हिस्सा हैं।

पिछले महीने, पीपुल्स लिबरेशन आर्मी में रहे एक सैन्य विशेषज्ञ सोंग जोंगपिंग ने दक्षिण चीन सागर में सिंगापुर के साथ संयुक्त नौसैन्य अभ्यास के लिए भारत की आलोचना की थी और उन्होंने नई दिल्ली पर बीजिंग को न उकसाने के वादे को तोड़ने का आरोप लगाया था।

पिछले साल चीन ने दक्षिण चीन सागर में सुनामी चेतावनी केंद्र स्थापित किया था। दक्षिण चीन सागर के रास्ते प्रत्येक वर्ष 50 खरब डॉलर का वैश्विक व्यापार होता है।

जहां एक ओर चीन और अन्य तटीय देश ऊर्जा से भरपूर जल वाले इस सागर पर अपना दावा करते हैं, वहीं अमेरिका इस जल क्षेत्र के रास्ते नौवहन की स्वतंत्रता के अधिकार पर जोर देता है। इन सबके बीच यह विश्व का सबसे विवादित क्षेत्र बन गया है।

Continue Reading

नेशनल

सामने आई स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट, शरीर के इन हिस्सों पर चोट के निशान

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट के बाद उनका एम्स में मेडिकल टेस्ट कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट आ गई हैं। रिपोर्ट देखकर पता चलता है कि स्वाति के शरीर पर चार जगह चोट लगी थी। एम्स की रिपोर्ट में सामने आया है कि स्वाति मालीवाल को ‘बाएं पैर के थाइस’ पर 3×2 सेंटीमीटर के आकार की चोट थी और उनके ‘दाहिनी आंख के नीचे दाहिने गाल’ पर 2×2 सेंटीमीटर आकार की एक और चोट थी।

एम्स के डॉक्टर आनंद गंगदेव द्वारा बनाई गई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि मरीज द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सीएम के आवास पर 13 मई को उनपर परिचित व्यक्ति ने हमला किया था. उन्हें कई बार थप्पड़ मारे गए और उनके सिर पर कठोर वस्तु से हमला किया गया और वह जमीन पर गिर गईं. उनके पेट, पेल्विस और चेस्ट पर पैर से कई बार मारा गया. मरीज फिलहाल जांघ और पेल्विस एरिया में दर्द की शिकायत कर रहा है।

सीएम केजरीवाल के आवास से विभव कुमार गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने सीएम केजरीवाल के आवास से विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें सिविल लाइन्स थाने लेकर जाया गया है। दिल्ली पुलिस को पहले ही बिभव कुमार के सीएम हाउस में होने का इनपुट मिला था। सूचना के बाद पुलिस टीम में एसएचओ सिविल लाइंस और एडिशनल डीसीपी नॉर्थ सीएम आवास पर पहुंचे थे। सूचना मिलने के बाद एक गाड़ी सीएम हाउस में पहुंची थी। दिल्ली पुलिस की टीम जब सीएम हाउस पर पहुंची तब वहां पर पहले से ही गेट खुले हुए थे। इस गाड़ी को गेट पर नहीं रोका गया और गाड़ी सीधा सीएम हाउस में चली गई। गाड़ी के लिए पहले से सीएम हाउस में मैसेज था। इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम सीधे सीएम हाउस में गई और फिर वहां से बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि गिरफ्तारी से पहले ही बिभव कुमार ने एक मेल किया था, जिसमें उसने हर जांच के लिए साथ देने की बात कही थी। अपने मेल में बिभव कुमार ने लिखा कि ‘मैं हर जांच में सहयोग को तैयार हूं। मुझे मीडिया के माध्यम से FIR दर्ज होने के बारे में जानकारी हुई। अभी तक मुझे एफआईआर के बाद कोई नोटिस नहीं दिया गया है। मेरी शिकायत पर भी दिल्ली पुलिस संज्ञान ले।’

Continue Reading

Trending