Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

..तो यह हमारी असफलता होती : कबीर खान

Published

on

Loading

मुंबई| ‘बजरंगी भाईजान’ के निर्देशक कबीर खान इसकी सफलता से बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि अगर दर्शक इससे स्वयं को नहीं जोड़ पाते, तो यह बतौर फिल्मकार उनकी असफलता होती। कबीर ने यहां कहा, “यह अच्छी बात है कि दर्शक फिल्म देखकर भावुक हो रहे हैं, क्योंकि इसका मतलब हमारी कहानी काम कर रही है। अगर कोई भावनात्मक रिश्ता नहीं जुड़ पाता, तो हम बतौर फिल्मकार असफल हो गए होते।”

फिल्म की कहानी एक गूंगी पाकिस्तानी बच्ची मुन्नी (हर्षाली मल्होत्रा) के इर्दगिर्द घूमती है, जो भटकते हुए गलती से भारत की सीमा में दाखिल हो जाती है। यहां उसकी मुलाकात एक दयालु और दूसरों की परवाह करने वाले व्यक्ति (सलमान) से होती है।

17 जुलाई को रिलीज हुई अपनी फिल्म के बारे में कबीर ने कहा, “मेरे ख्याल से यह एक ऐसी कहानी है, जिसमें हमें एक सीधे-सादे और प्यारे सलमान की जरूरत थी। यह एक बेहद प्यारी कहानी है। हमने इसे जिस तरह बनाया, यह चीज भी इसे सफल बनाने में कारगर रही।”

मनोरंजन

आ गई ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज डेट, सनी देओल के साथ आयुष्मान खुराना भी आएंगे नजर

Published

on

Loading

मुंबई। साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म बॉर्डर आपने जरूर देखी होगी। इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स आफिस पर तहलका मचा दिया था। आज भी टीवी पर इसको काफी पसंद किया जाता है। फिल्म में सनी देओल द्वारा कुलदीप सिंह चांदपुरी का निभाया गया किरदार आज भी लोगों के जहन में जिंदा है। पिछले साल अगस्त में ऐसी खबरें सामने आई थी कि सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल बनने वाला है। अब इस खबर पर मुहर लग गई है।

पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह करेंगे। इस फिल्म को साल 2026 में रिपब्लिक डे के मौके पर रिलीज करने का प्लान हैं। रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया, “बॉर्डर 2’ को 23 जनवरी 2026 को रिलीज करने का टारगेट है। इंडियन आर्म्ड फोर्सेज पर बेस्ड फिल्म होने की वजह कर मेकर्स को ऐसा लगता है कि इस फिल्म को रिलीज करने के लिए इससे बेहतर डेट नहीं हो सकती है।”

फिल्म में सनी देओल अपने उसी पुराने मेजर कुलदीप सिंह के किरदार में दिखेंगे और उनके साथ आयुष्मान खुराना भी होंगे।

Continue Reading

Trending