Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

तेलंगाना : शख्स ने परिवार के सदस्यों की हत्या के बाद आत्महत्या की

Published

on

Loading

हैदराबाद, 26 जुलाई (आईएएनएस)| तेलंगाना के खम्माम जिले में एक शख्स ने अपने परिवार के पांच सदस्यों की हत्या करने के बाद खुद आत्महत्या कर ली। दो बच्चों सहित छह लोगों के शव बुधवार तड़के पलेरू जलाशय के एक नहर में पाए गए।

पुलिस ने पहले इसे पूरे परिवार द्वारा आत्महत्या करने का मामला समझा, लेकिन प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि शेख सलीम (32) ने आत्महत्या करने से पहले अपने माता-पिता, पत्नी और बच्चों की हत्या कर दी।

नहर से शेख पेंटो सहाब (50), उनकी पत्नी महबूबा बी (45), शेख सलीम (32), उसकी पत्नी रजिया (28) और उनकी बेटियों शहनाज बेगम (8) और नसरीना (4) के शव बरामद हुए।

यह परिवार कुसुमांची ‘मंडल’ (ब्लॉक) के जिल्ला गांव का निवासी था।

नहर में कूदकर आत्महत्या करने से पहले सलीम ने परिवार के सभी सदस्यों की हत्या कर दी और उनके शवों को जलाशय में फेंक दिया।

खम्माम पुलिस आयुक्त तफसीर इकबाल ने कहा कि पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है और इसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

उन्होंने कहा कि सलीम पारिवारिक विवादों की वजह से परेशान था, उसके पिता शराब पीने के लती थे और परिवार के सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार करते थे।

पुलिस प्रमुख ने कहा, प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि आत्महत्या करने से पहले उसने परिवार के सभी सदस्यों की हत्या कर दी। हम आगे की जांच कर रहे हैं।

सलीम के रिश्तेदारों के मुताबिक, उसने करीब मध्यरात्रि में अपने परिवार को जगाया और कहा कि किसी ने परिवार पर काला जादू कर दिया है और इसके असर को दूर करने के लिए उन लोगों को जलाशय के पास जाकर कुछ अनुष्ठान करने होंगे।

जैसे ही वे सब जलाशय के पास गए, सलीम ने अपने भतीजे शेख लाल से कहा कि अनुष्ठान करने के लिए जरूरी सामान वह घर पर भूल गया है और उसे जाकर वह ले आए।

शेख लाल को घर पर ऐसा कोई सामान नहीं मिला और जब वह जलाशय पहुंचा तो पूरा परविार लापता था, उसने फिर जलाशय में शव देखा और गांव वालों को इसकी सूचना दी।

Continue Reading

नेशनल

दिल्लीवासियों को पानी मुहैया नहीं करा सकते तो इस्तीफा दें केजरीवाल: बीजेपी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में इस समय पानी की भारी किल्लत हैं। इस मुद्दे पर वहां पर सियासत भी खूब देखी जा रही है। बता दें कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ बीते 2 दिनों से लगातार बीजेपी पानी की किल्लत को लेकर प्रदर्शन कर रही है। बीजेपी की ओर से आईटीओ स्थित शहीदी पार्क के पास केजरीवाल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बीजेपी नेताओं ने आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि अगर आप दिल्लीवासियों को पानी मुहैया नहीं करा सकते तो इस्तीफा दे दो।

बीजेपी ने आगे कहा कि पंजाब में अभी मतदान होना है, इसलिए वहां सहानुभूति वोट पाने के लिए केजरीवाल नौटंकी कर रहे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह ने केजरीवाल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल को जेल जाने से डर लगता है क्योंकि उन्हें शीशमहल की सुविधाओं की आदत हो गई है और तिहाड़ जेल में उन्हें वह सारी सुविधाएं नहीं मिलती है, जिसकी व्यवस्था उन्होंने अपने लिए शीशमहल में की हुई है।

उन्होंने कहा कि इसी कारण केजरीवाल अलग-अलग प्रकार के बहाने ढूंढते हैं। कभी कहते हैं कि उन्हें चुनाव में प्रचार करना है तो कभी कहते हैं कि उनकी तबियत खराब है। तिहाड़ जेल का प्रशासन तो उन्हीं की दिल्ली सरकार के अधीन आता है और केजरीवाल के मंत्री ही तिहाड़ जेल का प्रशासन चलाते हैं। अगर तिहाड़ जेल के अंदर उनके स्वास्थ्य की चिंता नहीं की जा रही है तो इसके लिए उनकी अपनी सरकार और उनके अपने ही मंत्री जिम्मेदार हैं।

तिहाड़ जेल में अच्छे डॉक्टर हैं, एम्स एवं अन्य अस्पतालों के साथ भी उनका टाइअप है। भाजपा के विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पानी के संकट के लिए केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए भ्रष्टाचार को लेकर जमकर निशाना साधा। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह ने दिल्ली जल बोर्ड में भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि पानी संकट के लिए केजरीवाल सरकार जिम्मेदार है। दिल्ली में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए केजरीवाल सरकार गंभीर नहीं है।

Continue Reading

Trending