Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

तेज प्रताप के तिलक पर हुआ जश्न, मुलायम के मेहमान बने मोदी

Published

on

tej-pratap-tilak

Loading

सैफई। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के पोते और मैनपुरी से सांसद तेज प्रताप यादव का तिलक शनिवार को शाही अंदाज में संपन्न हुआ। तिलक समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अभिनेता अमिताभ बच्चन, सपा के पूर्व नेता अमर सिंह शामिल हुए। इस दौरान सूबे के कद्दावर मंत्री आजम खान के न पहुंचने की भी काफी चर्चा हुई। इस दौरान उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक भी मौजूद थे।

राजनीति में एक दूसरे के धुर विरोधी के रूप में पेश आने वाले नरेंद्र मोदी, मुलायम सिंह यादव और लालू प्रसाद यादव शनिवार को इटावा के सैफई में एक मंच पर दिखे। लालू तथा मुलायम ने लोकसभा चुनाव के दौरान जिस तरह से मोदी पर हमले किए थे, उससे अटकलें लगाई जा रही थीं कि मोदी शायद ही मुलायम का न्यौता स्वीकार करें, लेकिन मोदी ने शनिवार को मुलायम व लालू के साथ मंच साझा कर अलग ही नजारा पेश किया। हालांकि आजम खान समारोह में नहीं दिखाई दिए।

सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के पौत्र तेज प्रताप यादव के तिलक समारोह में पधारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आराम से मंच पर मुलायम सिंह यादव तथा उनके होने वाले समधी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के साथ लंबे समय तक बातें की और दोनों के पारिवारिक सदस्यों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की बेटियां मंच पर काफी देर तक प्रधानमंत्री की गोद में ही बैठी दिखाई दीं। सपा महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने परिवार के सदस्यों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलवाया।

तिलक समारोह में अतिथियों के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों के लोकप्रिय व्यंजन तैयार किए गए। चोखा बाटी, सरसों का साग, मक्के की रोटी, दाल-बाटी का विशेष इंतजाम किया गया। इसके अलावा डोसा, चाउमीन, राज कचौड़ी, दही बड़ा, चाट, मूंग की दाल का चीला आदि भी भोज के व्यंजनों में शामिल रहा। विशिष्ट अतिथियों के अलावा चार अतिरिक्त पंडालों में लोगों के लिए खाने की व्यवस्था की गई। तीन पंडाल पुरुषों के लिए व एक महिलाओं के लिए था। खाना बनाने की व्यवस्था आगरा के माना कैटर्स व टूंडला के ब्रह्मचारी को सौंपी गई। जयपुर, लखनऊ और दिल्ली के कारीगर बुलाए गए। खास मेहमानों के लिए वीवीआइपी कॉटेज भी बनाए गए। जयपुर के कारीगरों द्वारा तैयार किए गए इन कॉटेज में घर जैसी सुविधाएं थीं।

मोदी मुलायम के यहां तिलक समारोह में शामिल होने के बाद आगरा के सांसद और केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री रामशंकर कठेरिया की बेटी को आर्शिवाद देने उनके घर भी गए। प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए ताजनगरी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

Continue Reading

नेशनल

लोकसभा चुनाव: कंगना रनौत ने डाला वोट, कहा- उम्मीद है कि मंडी के लोग मुझे अपना आशीर्वाद देंगे

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। सातवें और अंतिम चरण में केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़, पंजाब की सभी 13 और हिमाचल प्रदेश की चार, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की नौ, बिहार की आठ, ओडिशा की छह और झारखंड की तीन लोकसभा सीट पर मतदान हो रहे हैं।

आज मंडी सीट से भाजपा उम्मीदवार व एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सरकाघाट के भांबला में मतदान किया। उन्होंने लोगों से लोकतंत्र के त्योहार में हिस्सा लेने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो तस्वीरें शेयर कीं। पहली तस्वीर में वह अपना वोट डालती नजर आ रही हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में वह उंगली पर लगी वोटिंग इंक को दिखा रही हैं।

वोट डालने के बाद कंगना ने कहा, “मैंने अभी अपना वोट डाला है। मैं लोगों से लोकतंत्र के त्योहार में हिस्सा लेने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करना चाहती हूं।” एक्ट्रेस ने कहा कि यह किसी त्यौहार जैसा लग रहा है। कंगना ने कहा, “हमें वोट देने का अधिकार मिले, इसके लिए बहुत से लोगों को अपना खून बहाना पड़ा, इसलिए इस अधिकार का इस्तेमाल करें।”

उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि मंडी के लोग मुझे अपना आशीर्वाद देंगे और हम राज्य की सभी चारों सीटें जीतेंगे।” बता दें कि कंगना रनौत मंडी सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। उनके सामने कांग्रेस नेता व राज्य के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह टक्कर देने के लिए खड़े हैं। वह हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे हैं, जो 6 बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

Continue Reading

Trending