Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

ट्रंप के नस्लीय बयान पर 6 व्यापारिक नेताओं ने दिया इस्तीफा

Published

on

Loading

वाशिंगटन, 16 अगस्त (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के श्वेत श्रेष्ठतावादियों को लेकर दिए बयान के बाद से निर्माण परिषद से व्यापार क्षेत्र के छह नेता इस्तीफा दे चुके हैं। इस क्रम में ताजा इस्तीफा अमेरिका के अग्रणी श्रमिक नेता रिचर्ड ट्रमका ने दिया है।

1.25 करोड़ सदस्यों वाले श्रमिक संगठन एएफएल-सीआईओ के अध्यक्ष ट्रमका ने मंगलवार को अपने इस्तीफे की घोषणा की और कहा, मैं एक ऐसे राष्ट्रपति की परिषद का हिस्सा नहीं हो सकता, जो धर्माधता और घरेलू आतंकवाद को बर्दाश्त करता हो।

समाचार एजेंसी एफे ने ट्रमका के हवाले से कहा, राष्ट्रपति ट्रंप का आज (मंगलवार को) दिया गया बयान केकेके और नव नाजीवादियों को लेकर कल (सोमवार को) दिए गए उनके बयान से अस्वीकारोरिक्त है।

ट्रंप ने इसी साल जनवरी में करीब दो दर्जन सदस्यों वाली अमेरिकन मैन्युफैक्चरिंग काउंसिल का गठन किया था। इस परिषद का काम समय-समय पर बैठक कर ट्रंप को नौकरियों के सृजन को लेकर सुझाव देना था।

समाचार चैनल सीएनएन के मुताबिक, ट्रंप ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा था कि वर्जीनिया के चार्लोट्सविले में श्वेत श्रेष्ठतावादियों के खिलाफ रैली के दौरान हुई हिंसा के लिए ‘दोनों पक्ष’ जिम्मेदार हैं।

ट्रंप के इस बयान के बाद ही ट्रमका ने इस्तीफे की घोषणा की।

एएफएल-सीआईओ की पूर्व डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ अर्थशाी थीया ली ने भी इस परिषद से इस्तीफा दे दिया है।

चार्लोट्सविले में शनिवार को हुई हिंसा के दौरान एक नव नाजीवादी व्यक्ति ने नस्लवाद विरोधी एक महिला की हत्या कर दी थी। घटना के बाद आए ट्रंप के बयान को लेकर चार व्यापारिक नेता पहले ही परिषद से किनारा कर चुके हैं।

अलायंस फॉर अमेरिकन मैन्युफैक्चरिंग के अध्यक्ष स्कॉट पॉल ने मंगलवार को ट्रंप की मैन्युफैक्चरिंग काउंसिल से इस्तीफा दे दिया था।

इस्तीफा देते हुए स्कॉट ने ट्विटर पर लिखा था, मेरे लिए करने वाली यह सबसे ठीक चीज है।

पॉल से पहले इंटेल के मुख्य कार्यकारी ब्रायन क्रजानिक, मर्क के अध्यक्ष केनेथ सी. फ्रेजियर और अंडर ऑर्मर के संस्थापक केविन प्लैंक ने सोमवार को मैन्युफैक्चरिंग काउंसिल से इस्तीफा दे दिया था।

ट्रंप ने मंगलवार को कहा था, चार्लोट्सविले में हुई नस्लीय हिंसा के लिए ‘दोनों पक्ष’ बराबर जिम्मेदार हैं। एक समूह जो खराब है, और एक दूसरा समूह है जो उनसे भी अधिक हिंसक है।

परिषद से सदस्यों के इस्तीफा देने को कमतर करते हुए ट्रंप ने कहा कि सरकार द्वारा अमेरिका के अंदर उत्पादन बढ़ाने के लिए दबाव बनाने के चलते सदस्यों ने इस्तीफा दिया।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्‍तानी अमेरिकी अरबपति साजिद तरार का बयान- मोदी फिर बनेंगे पीएम, उनके जैसे नेता की हमें भी जरुरत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी साजिद तरार ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मजबूत नेता हैं जो भारत को नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं और वह तीसरी बार देश के पीएम के रूप में लौटेंगे। साजिद तरार ने कहा कि मोदी न केवल भारत के लिए बल्कि क्षेत्र और दुनिया के लिए अच्छे हैं और उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा।

पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी पीएम मोदी को दुनिया का मजबूत नेता बताया है। उन्होंने कहा कि मोदी न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया और दक्षिण एशिया के लिए अच्छे नेता हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा। तरार ने कहा कि वह एक जन्मजात नेता हैं। वह एक ऐसे पीएम हैं जिन्होंने अपनी राजनीति को जोखिम में डालकर पाकिस्तान का दौरा किया। मैं उम्मीद करता हूं वे पाकिस्तान के साथ बातचीत और व्यापार शुरू करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि भारत एक युवा देश है और उसे युवा लोगों का अच्छा साथ मिल रहा है। तरार ने आगे कहा कि यह एक चमत्कार है। भारत के 97 करोड़ लोग अपने मत डाल रहे हैं। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। आप भविष्य में देखेंगे कि लोग भारतीय लोकतंत्र से सीख लेंगे। तरार ने पीओके में चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर कहा कि आर्थिक स्थिति खराब होने और महंगाई के कारण वहां के लोग परेशान है। उन्होंने पाकिस्तानी पीएम के आर्थिक पैकेज को लेकर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि पूरे पाकिस्तान में फिलहाल पीओके जैसी ही स्थिति है। आतंकवाद-कानून व्यवस्था और राजनीतिक अस्थिरता के कारण आज देश कई संकटों से जूझ रहा हैं।

 

Continue Reading

Trending