Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

‘ट्रंप की सिर कटी तस्वीर’ पर माफी मांगी

Published

on

Loading

लॉस एजेंलिस, 31 मई (आईएएनएस)| अमेरिका की हास्य अभिनेत्री कैथी ग्रिफिन ने एक फोटो शूट में ट्रंप से मिलती-जुलती एक सिर कटी फोटो के साथ पोज देने पर आलोचनाएं झेलने के बाद माफी मांगी है। कैथी ने पहले कहा था कि वह टाइलर शील्ड्स द्वारा ली गई शूट की एक चौंकाने वाली तस्वीर के इंटरनेट पर वायरल होने के बाद फैली अराजकता को नहीं रोक सकती हैं।

‘वेरायटी डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, इसके बाद उन्होंने बगैर मेकअप के अपना एक वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, मैं दिल से माफी मांगती हूं। मैं अभी इन तस्वीरों की प्रतिक्रिया देख रही हूं। मैं एक हास्य कलाकार हूं, मैंने सीमा लांघी। मैंने सीमा पार की और मैं बहुत दूर आ गई।

उन्होंने लिखा, यह तस्वीर बहुत ही परेशान करने वाली है। मैं समझ सकती हूं कि इसने लोगों को कितना नाराज किया। यह मजाक नहीं था, मैंने अपने करियर में बहुत सारी गलतियां कीं, करती रहूंगी। मैं आपसे माफी मांगती हूं। मैंने फोटोग्राफर से इस तस्वीर को हटाने का आग्रह करूगीं और मैं आपसे माफी मांगती हूं।

कैथी राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ लगातार बोलती रही थीं।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में नदी में डूबने से चार भारतीय छात्रों की मौत

Published

on

Loading

मॉस्को। रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में एक नदी में डूबने से चार भारतीय छात्रों की मौत हो गई है। चारों छात्र 18-20 वर्ष की आयु के दो लड़के और दो लड़कियाँ हैं जो वेलिकि नोवगोरोड शहर में पास के नोवगोरोड स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे थे।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, एक भारतीय छात्रा वोलखोव नदी में किनारे से थोड़ा दूर चली गई थी और डूबने लगी तो उसके चार साथी उसे बचाने की कोशिश में लग गए। खबरों के अनुसार, उसे बचाने की कोशिश में तीन और छात्र नदी में डूब गए। एक लड़के को स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

मास्को में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘हम शवों को जल्द से जल्द परिजनों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। जिस छात्र की जान बचाई गई है, उसका उचित इलाज किया जा रहा है।’’

सेंट पीटर्सबर्ग में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने कहा कि छात्र वेलिकी की नोवगोरोद स्टेट यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे। उसने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘शोक-संतप्त परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं।’’ उसने बताया कि परिजनों तक शव जल्द से जल्द पहुंचाने के लिए वेलिकी नोवगोरोद के स्थानीय अधिकारियों के साथ संपर्क बना हुआ है।

Continue Reading

Trending