Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

जल्द ही मां बनेंगी मनीषा कोईराला

Published

on

Loading

 

मनीषा कोइराला, मनीषा बेबी गर्ल, संजयदत्त, नरगिस

नई दिल्ली। मनीषा कोइराला जल्द ही मां बनने वाली है। खबर के मुताबिक मनीषा बेबी गर्ल अडॉप्ट करना चाहती है। इस पर मनीषा ने कहा कि आने वाले दिसंबर में मेरी लाइफ में सब ठीक हो जाएगा। मैं काफी समय से डिस्टर्ब चल रही थी, लेकिन अब वो वक्त आ गया जब सब ठीक होने जा रहा है। बच्चे के गोद लेने पर मनीषा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मैं एक बेबी गर्ल को गोद लेने की प्लानिंग कर रही हूं।

मुझे काफी मिल रही है, मैं चाहती हूं कि मेरी लाइफ उस बच्चे के इर्द-गिर्द घूमती रहे। मनीषा ने कहा कि मैं अब और इंतजार नहीं कर सकती, मैं लाइफ के सबसे बेहतरीन फेस के लिए सुपर एक्साइडिट हूं। मनीषा ने कहा कि वह अपनी बेटी की उनके अनुभव के साथ एक अच्छी परवरिश देना चाहती है। फिलहाल मनीषा संजयदत्त की बायोपिक फिल्म में संजयदत्त की मां नरगिस के रोल से बॉलीवुड में शानदार वापसी पर फोकस कर रही है।

मनीषा कोइराला काफी समय से बड़े पर्दे से नदारद हैं। एक बार फिर मनीषा राजकुमार हिरानी की फिल्म से अपनी नई पारी की शुरुआत करने वाली हैं। यह संजय दत्त की बायोपिक से कमबैक करने वाली है। इस मूवी में वह संजय की मां नरगिस के किरदार में नजर आयेंगी। इस मूवी में मनीषा के साथ परेश रावल, दिया मिर्जा, सोनम कपूर और रणबीर कपूर भी नजर आयेंगे।

प्रादेशिक

सलमान खान फायरिंग मामला: पुलिस ने एक और आरोपी को फरीदाबाद से पकड़ा, आज होगी कोर्ट में पेशी

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में मुंबई पुलिस की ये छठवीं गिरफ्तारी है। जिस शख्स को पुलिस ने पकड़ा है उसका नाम हरपाल सिंह है और उसे हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की आज MCOCA कोर्ट में पेशी भी होगी।

मुंबई क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी बताया कि आरोपी हरपाल सिंह को मंगलवार तड़के मुंबई लाया गया और उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। मुंबई पुलिस ने अब तक इस मामले में कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक अन्य सदस्य और आरोपी मोहम्मद रफीक चौधरी ने पूछताछ के दौरान इस मामले में सिंह की संलिप्तता को उजागर किया था।

बता दें कि पुलिस ने रफीक चौधरी को इस महीने की शुरुआत में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया कि सिंह ने रफीक चौधरी को सलमान खान के आवास के आसपास ‘रेकी’ करने के लिए कहा था और इस काम के लिए उसे दो से तीन लाख रुपये भी दिए थे। वर्तमान में गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती सेंट्र्ल जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई और उसके छोटे भाई अनमोल बिश्नोई का नाम गोलीबारी मामले में सामने आया है। माना जा रहा है कि अनमोल अमेरिका या कनाडा में है।

Continue Reading

Trending