Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

जर्मन एंबैसडर की पत्नी के साथ रोमांस करते दिखे सलमान खुर्शीद!

Published

on

salman-khurshid

Loading

नई दिल्ली। वर्ष 2003 में रिलीज हुई बॉलीवुड की हिट मूवी ‘कल हो न हो’ एक बार फिर चर्चा में है और उससे ज्यादा चर्चाएं पूर्व विदेश मंत्री सलमान खर्शीद की हो रही हैं। दरअसल इस मूवी के टाइटल सॉन्ग पर बने वीडियो में सलमान खुर्शीद, सैफ अली खान की जगह पर रोमांस करते नजर आ रहे हैं। भारत में जर्मनी के दूतावास ने इस वीडियो का निर्माण किया है। वीडियो में जर्मनी के एंबैसडर माइकल स्टाइनर शाहरुख खान की भूमिका में हैं और उनकी पत्नी प्रीति जिंटा का रोल निभा रही हैं। वहीं सलमान खुर्शीद सैफ अली खान के रोल में जर्मन एंबैसडर की पत्नी के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं।

पॉलिटिक्स की कठोर जमीन पर उतरे हुए तो खुर्शीद को एक अरसा हुआ लेकिन रोमांटिक वीडियो पर अभिनय करते हुए खुर्शीद को आप पहली बार देखेंगे। भारत में जर्मनी के राजदूत माइकल स्टाइनर को करन जौहर की 2003 में आई इस फिल्म का टाइटल सॉन्ग बहुत पसंद आया इसीलिए जर्मन दूतावास ने इस वीडियो का निर्माण किया। जावेद अख्तर के लिखे इस गाने को सोनू निगम ने गाया था। शुक्रवार को दिल्ली में इस वीडियो को लॉन्च किया गया। स्टाइनर ने अपने निवास पर इसका प्रीमियर किया, जिसमें ऐक्ट्रेस शर्मिला टैगोर, सैफ अली खान, जावेद अख्तर और मधु किश्वर समेत कुछ अन्य लोग मौजूद थे।

इसे देखकर सैफ अली खान ने सलमान खुर्शीद से कहा- सलमान भाई आपने तो शानदार अभिनय किया है…आप हमें बेरोजगार कर सकते हैं। सैफ ने इस वीडियो को एक ऐसा डिप्लोमैटिक कदम बताया है, जो हटकर है। इस पर सलमान खुर्शीद ने कहा कि मैं एक्टिंग में अपना करियर नहीं बनाने जा रहा हूं, मेरे पास पहले से ही अच्छा करियर है।

वहीं स्टाइनर ने कहा कि इस वीडियो में काम करना उनके लिए काफी मुश्किल था। स्टाइनर ने बताया कि बॉलिवुड ऐक्टर जर्मनी में काफी प्रसिद्ध हैं और इस वीडियो के जरिए वह उनके प्रति सम्मान जताना चाहते थे।

कल हो ना हो फिल्म के प्रोड्यूसर करन जौहर ने भी वाडियो पर ट्वीट किया। करन ने लिखा, “जर्मनी का प्यार। शाहरूख खान इसे आपको जरूर देखना चाहिए।” साथ में करन जौहर ने वीडियो का लिंक शाहरूख को भेजा। शाहरूख खान ने इसे देखने के बाद कुछ ही देर में लिखा, “तो इन्होंने पहले ही इसका रिमेक बना लिया। शानदार काम किया है।”

नेशनल

सामने आई स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट, शरीर के इन हिस्सों पर चोट के निशान

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट के बाद उनका एम्स में मेडिकल टेस्ट कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट आ गई हैं। रिपोर्ट देखकर पता चलता है कि स्वाति के शरीर पर चार जगह चोट लगी थी। एम्स की रिपोर्ट में सामने आया है कि स्वाति मालीवाल को ‘बाएं पैर के थाइस’ पर 3×2 सेंटीमीटर के आकार की चोट थी और उनके ‘दाहिनी आंख के नीचे दाहिने गाल’ पर 2×2 सेंटीमीटर आकार की एक और चोट थी।

एम्स के डॉक्टर आनंद गंगदेव द्वारा बनाई गई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि मरीज द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सीएम के आवास पर 13 मई को उनपर परिचित व्यक्ति ने हमला किया था. उन्हें कई बार थप्पड़ मारे गए और उनके सिर पर कठोर वस्तु से हमला किया गया और वह जमीन पर गिर गईं. उनके पेट, पेल्विस और चेस्ट पर पैर से कई बार मारा गया. मरीज फिलहाल जांघ और पेल्विस एरिया में दर्द की शिकायत कर रहा है।

सीएम केजरीवाल के आवास से विभव कुमार गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने सीएम केजरीवाल के आवास से विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें सिविल लाइन्स थाने लेकर जाया गया है। दिल्ली पुलिस को पहले ही बिभव कुमार के सीएम हाउस में होने का इनपुट मिला था। सूचना के बाद पुलिस टीम में एसएचओ सिविल लाइंस और एडिशनल डीसीपी नॉर्थ सीएम आवास पर पहुंचे थे। सूचना मिलने के बाद एक गाड़ी सीएम हाउस में पहुंची थी। दिल्ली पुलिस की टीम जब सीएम हाउस पर पहुंची तब वहां पर पहले से ही गेट खुले हुए थे। इस गाड़ी को गेट पर नहीं रोका गया और गाड़ी सीधा सीएम हाउस में चली गई। गाड़ी के लिए पहले से सीएम हाउस में मैसेज था। इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम सीधे सीएम हाउस में गई और फिर वहां से बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि गिरफ्तारी से पहले ही बिभव कुमार ने एक मेल किया था, जिसमें उसने हर जांच के लिए साथ देने की बात कही थी। अपने मेल में बिभव कुमार ने लिखा कि ‘मैं हर जांच में सहयोग को तैयार हूं। मुझे मीडिया के माध्यम से FIR दर्ज होने के बारे में जानकारी हुई। अभी तक मुझे एफआईआर के बाद कोई नोटिस नहीं दिया गया है। मेरी शिकायत पर भी दिल्ली पुलिस संज्ञान ले।’

Continue Reading

Trending