Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

जम्मू में पाकिस्तानी गोलाबारी में 6 घायल

Published

on

Loading

जम्मू | जम्मू क्षेत्र के सांबा और कठुआ जिलों में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा अकारण की जा रही गोलाबारी में सोमवार को छह लोग घायल हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जम्मू में कहा पाकिस्तान रेंजर्स ने रात के समय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की लगभग 30 सीमा चौकियों और दो दर्जन से अधिक गांवों को निशाना बनाने के लिए 81 एमएम और 82 एमएम मोर्टार का इस्तेमाल किया।

अधिकारी ने कहा आधी रात से गोलाबारी जारी है। कठुआ जिले के बोबियां गांव में पाकिस्तानी गोलाबारी में चार परिवारों के छह ग्रामीण घायल हो गए। घायलों को जल्दी ही पुलिस ने बुलेटप्रूफ वाहनों में अस्पताल में भर्ती कराया। पाकिस्तान की ओर की जा रही गोलाबारी में लोगों की संपत्ति को भी नुकसान पहुंच रहा है। बोबियां गांव के एक स्थानीय नागरिक प्रदीप सिंह की मिनी बस इन हमलों में क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि एक अन्य ग्रामीण दलजीत सिंह की गाय और भैंस का बछड़ा मारा गया।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक पाकिस्तानी गोलाबारी से पूरी अंतर्राष्ट्रीय सीमा के आसपास के क्षेत्र प्रभावित हुए हैं, जिसमें जम्मू जिले का अर्निया उपक्षेत्र, पूरा सांबा जिला और कठुआ जिले के कुछ हिस्सों में घर, सड़कें और खेत नष्ट हो गए हैं। बीएसएफ पाकिस्तानी गोलाबारी और गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। डर और खौफ की वजह से अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे कई गांवों के ग्रामीणों ने रविवार शाम से ही पलायन करना शुरू कर दिया है। प्रशासन ने इन लोगों के लिए स्कूल इमारतों में अस्थाई शिविरों की स्थापना की है।

 

नेशनल

जानिए कौन हैं वो चार लोग, जिन्हें पीएम मोदी ने नामांकन के लिए अपना प्रस्तावक चुना

Published

on

Loading

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के काल भैरव मंदिर में दर्शन करने के बाद अपना नामांकन दाखिल कर दिया। पीएम मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार अपना नामांकन दाखिल किया है। पीएम मोदी के नामांकन में गृह मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत 20 केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे। इसके अलावा 12 राज्यों के सीएम भी शामिल हुए। पीएम मोदी के नामांकन के दौरान उनके साथ चार प्रस्तावक भी कलेक्ट्रेट में मौजूद रहे।

इनमें एक पुजारी, दो ओबीसी और एक दलित समुदाय के व्यक्ति का नाम है। दरअसल पीएम मोदी के नामांकन के दौरान चार प्रस्तावक मौजूद रहे। इनमें पहला नाम आचार्य गणेश्वर शास्त्री का है, जो कि पुजारी हैं। इसके बाद बैजनाथ पटेल पीएम मोदी के नामांकन के दौरान प्रस्तावक बने, जो ओबीसी समुदाय से आते हैं। वहीं लालचंद कुशवाहा भी पीएम के नामांकन में प्रस्तावक के तौर पर शामिल हुए। ये भी ओबीसी समाज से आते हैं। पीएम मोदी के प्रस्तावकों में आखिरी नाम संजय सोनकर का भी है, जो कि दलित समुदाय से हैं।

चुनाव में प्रस्तावक की भूमिका अहम होती है। ये ही वे लोग होते हैं, जो किसी उम्मीदवार के नाम का प्रस्ताव रखते हैं। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, प्रस्तावक वे स्‍थानीय लोग होते हैं, जो किसी उम्मीदवार को चुनाव लड़ने के लिए अपनी ओर से प्रस्तावित करते हैं। आमतौर पर नामांकन के लिए किसी महत्वपूर्ण दल के वीआईपी कैंडिडेट के लिए पांच और आम उम्मीदवार के लिए दस प्रस्तावकों की जरूरत होती है।

Continue Reading

Trending