Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

जम्मू में पाकिस्तान की गोलाबारी में दो घायल

Published

on

जम्मू, पाकिस्तान की गोलाबारी, दो घायल, जम्मू क्षेत्र के सांबा जिले, सीमा सुरक्षा बल

Loading

जम्मू| जम्मू क्षेत्र के सांबा जिले में पाकिस्तान रेंजर्स की ओर से रातभर हुई गोलाबारी में दो नागरिक घायल हो गए हैं। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जम्मू में बताया, “सांबा जिले की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर कल (शनिवार) रात 9.20 बजे पाकिस्तान रेंजर्स ने गोलाबारी और गोलीबारी शुरू कर दी।” अधिकारी ने कहा, “सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया और आज (रविवार) सुबह 3 बजे तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी रही।” पुलिस अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तानी हमले में सांबा जिले के मावा गांव के दो स्थानीय नागरिक कैलाशो देवी (40) और प्रीतम चंद (45) घायल हो गए।

इस क्षेत्र के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) घायल को बुलेटप्रूफ वाहन में सांबा जिले के अस्पताल में ले गए, जहां चिकित्सकों ने कैलाशो देवी को जम्मू के ही गवर्मेट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया। पुलिस अधिकारी ने कहा, “पाकिस्तानी सेना ने कठुआ जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बोबियां गांव में भी अंधाधुंध गोलाबारी और गोलीबारी की।”

“पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी शनिवार को रात 11.30 बजे शुरू हुई और यह आज (रविवार) सुबह 2.30 बजे तक जारी रही। इन हमलों में अभी तक जान-माल की हानि की कोई जानकारी नहीं मिली है।” जम्मू क्षेत्र के सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार (23 अक्टूबर) से हो रही अकारण गोलीबारी में एक नागरिक की मौत हो गई और चार घायल हो गए। पाकिस्तानी गोलाबारी में कई दुधारू जानवरों के भी मरने और घायल होने की खबरें हैं।

प्रादेशिक

गाजियाबाद में बीच सड़क पर चलती कार बनी आग का गोला, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

Published

on

Loading

गाजियाबाद। गाजियाबाद में शनिवार को एक चलती कार में अचानक आग लग गई। आग बेहद भीषण थी और कुछ पलों में ही आग की तेज लपटों ने पूरी गाड़ी को घेर लिया। दोनों तरफ से ट्रैफिक चल रहा था इसी दौरान कार में ब्लास्ट भी हुआ। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में ड्राइवर को कोई नुक्सान नहीं हुआ है। उसने पहले से कार से कूदकर अपनी जान बचा ली।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। फायर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को गाजियाबाद के फायर स्टेशन कोतवाली में दिन में 2 बजे चिरंजीव विहार के सामने हापुड़ रोड पर कार में आग की सूचना मिली।

सूचना मिलते ही फायर स्टेशन कोतवाली का एक फायर टेंडर यूनिट को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। घटनास्थल पर पहुंच कर फायर कर्मियों ने देखा कि गाड़ी से आग की लपटें काफी तेज हैं और आग पूरी गाड़ी में फैल चुकी है। फायर यूनिट ने शीघ्रता से होजलाइन फैलाकर फ़ायर फ़ाइटिंग कर आग को पूर्ण रूप से शांत किया। जानकारी के मुताबिक यह महिंद्रा कंपनी की केयूवी कार थी। गाड़ी डीजल की थी। गाड़ी के मालिक का नाम परवेज आलम है। वो गाड़ी से डासना की तरफ जा रहे थे।

Continue Reading

Trending