Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

जम्मू बंद से जनजीवन प्रभावित

Published

on

Loading

जम्मू| जम्मू में कथित तौर पर गोहत्या के विरोध में शुक्रवार को आयोजित बंद से तीन शहरों में जनजीवन प्रभावित हुआ है। प्रदर्शनकारियों ने व्यस्त जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात अवरुद्ध करने का प्रयास किया। कथित तौर पर गोहत्या को लेकर जम्मू एंड कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (जेकेएनपीपी) द्वारा आहूत बंद से जम्मू क्षेत्र के उधमपुर, रियासी व चेनानी में दुकानें, शैक्षणिक संस्थान, सार्वजनिक परिवहन व अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां कहा कि जेकेएनपीपी के कुछ कार्यकर्ताओं ने जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को शुक्रवार को जाम करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने यातायात बहाल करवा दिया।

कानून-व्यवस्था बनाए रखने व असामाजिक तत्वों द्वारा सांप्रदायिक तनाव भड़काने से रोकने के लिए उधमपुर, चेनानी व रियासी में पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया है।

चेनानी में गोवध की अफवाह फैलने के बाद गुरुवार शाम को उधमपुर व रियासी जिले में तनाव फैल गया था।

अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे, जहां तीन जानवरों के शव पाए गए।

उधमपुर के जिलाधिकारी शाहिद चौधरी ने संवाददाताओं से पुष्टि की कि जानवरों के शव पर किसी धारदार हथियार से काटने के निशान नहीं मिले।

चौधरी ने यह भी कहा कि पशु चिकित्सकों ने उन जानवरों के शव का पोस्टमॉर्टम किया, जिसमें उनकी मृत्यु का कारण उन्हें जहर देना बताया गया है।

अधिकारी ने कहा कि शव के पास कुछ मरे हुए कौए पाए गए, जिससे संकेत मिलता है कि उनकी मौत जहर से हुई।

एहतियातन गुरुवार को अधिकारियों ने मोबाइल व इंटरनेट सेवा कुछ समय के लिए बंद कर दिया था, ताकि असामाजिक तत्व अफवाह न फैला सकें।

 

प्रादेशिक

गाजियाबाद में बीच सड़क पर चलती कार बनी आग का गोला, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

Published

on

Loading

गाजियाबाद। गाजियाबाद में शनिवार को एक चलती कार में अचानक आग लग गई। आग बेहद भीषण थी और कुछ पलों में ही आग की तेज लपटों ने पूरी गाड़ी को घेर लिया। दोनों तरफ से ट्रैफिक चल रहा था इसी दौरान कार में ब्लास्ट भी हुआ। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में ड्राइवर को कोई नुक्सान नहीं हुआ है। उसने पहले से कार से कूदकर अपनी जान बचा ली।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। फायर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को गाजियाबाद के फायर स्टेशन कोतवाली में दिन में 2 बजे चिरंजीव विहार के सामने हापुड़ रोड पर कार में आग की सूचना मिली।

सूचना मिलते ही फायर स्टेशन कोतवाली का एक फायर टेंडर यूनिट को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। घटनास्थल पर पहुंच कर फायर कर्मियों ने देखा कि गाड़ी से आग की लपटें काफी तेज हैं और आग पूरी गाड़ी में फैल चुकी है। फायर यूनिट ने शीघ्रता से होजलाइन फैलाकर फ़ायर फ़ाइटिंग कर आग को पूर्ण रूप से शांत किया। जानकारी के मुताबिक यह महिंद्रा कंपनी की केयूवी कार थी। गाड़ी डीजल की थी। गाड़ी के मालिक का नाम परवेज आलम है। वो गाड़ी से डासना की तरफ जा रहे थे।

Continue Reading

Trending