Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

जम्मू : चिकित्सक पर छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप

Published

on

Loading

जम्मू : चिकित्सक पर छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप

जम्मू | सरकारी मेडिकल कॉलेज में एक चिकित्सक ने कथित तौर पर यहां एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की, जिसके खिलाफ शुक्रवार को विधानसभा में काफी हंगामा हुआ। सदन में विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी के बीच सरकार ने कहा कि आरोपी चिकित्सक को गिरफ्तार कर सेवा से निलंबित कर दिया गया है।

विपक्षी विधायक विधानसभा अध्यक्ष कवींद्र गुप्ता के आसन के पास जमा हो गए और जम्मू में सरकारी मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सदन से बहिर्गमन कर गए।

स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री आसिया नकाश ने सदन में कहा कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस हिरासत में उससे पूछताछ की जा रही है।

विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी के बीच सड़क एवं भवन मंत्री अब्दुल रहमान वीरी ने कहा कि इस मामले में कानून को अपना काम करने देना चाहिए।

वीरी ने कहा, “यह बहुत गंभीर मुद्दा है। हमने चिकित्सक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है, और उसे निलंबित कर दिया गया है।”

नेशनल

मोदी 3.0: यूपी के इन चेहरों को मिल सकता है मंत्रिपद

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मोदी 3.0 का आज शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण होगा। एनडीए सरकार में उत्तर प्रदेश से भी मंत्री बनाए जाएंगे। इसमें भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दलों के नेता भी शामिल हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के जिन नेताओं को मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है उनमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मोदी 2.0 सरकार में रक्षा मंत्री रहे राजनाथ सिंह को जगह मिलना तय है। इनके अलावा अपना दल सोनेलाल की नेता और मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल को भी मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है। इसके साथ ही इंडिया गठबंधन छोड़ एनडीए में शामिल हुए राष्ट्रीय लोकदल के नेता और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी को भी मंत्री बनाया जा सकता है।

यूपी योगी सरकार में मंत्री और नवनिर्वाचित पीलीभीत से सांसद जितिन प्रसाद को भी मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है। मंत्रिमंडल में युवा और नए चेहरों को भी मौका मिल सकता है। दलित चेहरों में यूपी सरकार में मंत्री रहे अनूप वाल्मिकी और जयप्रकाश रावत के साथ ही शाहजहांपुर के सांसद अरुण कुमार सागर का नाम भी चर्चा में है।

वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड से सांसद अजय टमटा को भी मंत्री बनाए जाने की बात सामने आई है।वह भी दिल्ली पहुंच गए हैं। यूपी के नेताओं में कुछ और भी नाम शामिल हो सकते हैं जिन्हें मोदी कैबिनट में शामिल किया जा सकता है। बता दें कि 4 जून को आए लोकसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी को 33 और उसके सहयोगी दलों को 3 सीटें मिली है।यानी यूपी में एनडीए को कुल 36 सीटें मिली है। इनमें एक सीट अपना दल तो दो सीट राष्ट्रीय लोकदल की शामिल हैं।

Continue Reading

Trending