Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

एक हो गया जनता परिवार, मुलायम होंगे अध्यक्ष

Published

on

नई-दिल्ली,जनता-परिवार,सजपा,समाजवादी-पार्टी,युनाइटेड,राजद,आईएनएलडी,सेक्युलर,नीतीश-कुमार

Loading

नई दिल्ली। जनता परिवार के छह दलों के विलय का ऐलान बुधवार को हो गया है। इस मुद्दे पर सभी छह दलों सपा, आरजेडी, जेडीयू, आईएनएलडी, जेडीएस, एसजेपी के नेताओं ने बैठक की और बातचीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसकी जानकारी दी। जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने बताया कि नए दल के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव होंगे। वे ही पार्लियामेंट्री कमेटी के अध्यक्ष होंगे। नई पार्टी का नाम समाजवादी जनता पार्टी (सजपा) रखे जाने की संभावना है।

मुलायम सिंह यादव के दिल्ली स्थित आवास पर हुई बैठक के बाद छह दलों समाजवादी पार्टी, जनता दल (यूनाइटेड), राष्ट्रीय जनता दल (राजद), इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी), जनता दल (सेक्युलर) तथा समाजवादी जनता पार्टी-राष्ट्रीय (सजपा-आर) के विलय की घोषणा की गई। मुलायम ने इसे ऐतिहासिक निर्णय बताया। उन्होंने कहा कि नई सरकार ने बहुमत मिलने के बावजूद कुछ नहीं किया। सरकार करे न करे, लेकिन हम सब की समस्याओं का निराकरण करेंगे।

इस विलय पर पिछले कुछ दिनों से रस्साकशी चल रही थी। पार्टियों के विलय की घोषणा राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद यादव ने की। लालू यादव के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी संबोधित किया। दोनों नेताओं ने कहा कि अभी हमारे सामने बिहार में होने वाला विधानसभा चुनाव है और हम जनता की उम्मीदों पर खड़ा उतरेंगे।

मीडिया में विलय को लेकर आने वाली उन खबरों का लालू प्रसाद यादव ने खंडन किया जिसमें कहा जा रहा है कि सभी दलों को अपनी ताकत को लेकर उहापोह चल रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी नेता में इस तरह का भाव नहीं है। एक राय से मुलायम सिंह को अपना नेता बनाया गया है। नई पार्टी की राजनीतिक रणनीति का खुलासा करते हुए लालू ने कहा कि हम पूरे देश का दौरा करेंगे और जनता से सीधा संवाद कायम करेंगे। हम सभी एकजुट होकर जनता के बीच जाएंगे और जनता देखेगी कि हमारे पास कोई अहंकार नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी हमारे सामने बिहार में होने जा रहा चुनाव है जो हमारे लिए अग्नि परीक्षा की तरह होगी।

नीतीश कुमार ने पार्टी का संक्षिप्त सांगठनिक ब्योरा देते हुए कहा कि मुलायम सिंह जी पार्टी के अध्यक्ष होंगे और उनकी सहायता के लिए अध्यक्ष मंडल बनाया जाएगा जिसका गठन वे स्वयं करेंगे।

नेशनल

15 दिन की पैरोल मिलने के बाद जेल से बाहर आए पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह, समर्थकों ने किया स्वागत

Published

on

Loading

पटना। पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह रविवार को पटना की बेऊर जेल से बाहर निकल गये हैं। गृह विभाग से हरी झंडी मिलने के बाद अनंत सिंह को जेल से 15 दिनों की पैरोल मिली है। वह सुबह लगभग 4:00 बजे जेल से बाहर निकले।आनंद सिंह के जेल से बाहर निकलने की सूचना के साथ ही उनके समर्थकों में काफी उत्साह का माहौल है। अनंत सिंह लगभग 5 वर्षों से जेल में बंद है। अनंत सिंह पर एके 47 रखने का आरोप है, जिसके तहत कोर्ट ने उन्हें 10 वर्ष की सजा सुनाई थी। तब से मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पटना के बेउर जेल में सजायाफ्ता बंदी के रूप में सजा काट रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक़ आपसी पारिवारिक बंटवारे को लेकर अनंत सिंह ने न्यायालय में कोर्ट से पैरोल पर इसके लिए आदेश मांगा था। पेरोल पर आदेश मिलने के बाद आनंद सिंह को लेकर गृह विभाग ने यह आदेश जारी किया था। रविवार की अहले सुबह जब अनंत सिंह को 15 दिनों के पैरोल पर बेउर जेल से बाहर निकाला जा रहा था, उस समय जेल के बाहरी एवं भीतरी सुरक्षा को चुस्त दुरुस्त कर दिया गया था।

अनंत सिंह की पत्नी नीलम सिंह वर्तमान में राजद के विधायक हैं। बिहार में वर्तमान में लोकसभा का चुनाव चल रहा है। चौथे चरण 13 में को बिहार के मुंगेर में लोकसभा के चुनाव का मतदान होना है। इसे लेकर भी अनंत सिंह के जेल से बाहर आने को लेकर राजनीतिक गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

Continue Reading

Trending