Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

छह घंटे में तय की दबंग विघायक ने 22 किलोमीटर की दूरी!

Published

on

Loading

rampal yadavसरकार की सख्ती के बाद भी पुलिस ने दिखाई नरमी

लखनऊ। राजधानी में अवैध निर्माण ढहाने की कार्रवाई के बवाली विधायक रामपाल यादव को कैसरबाग से गोसांईगंज जिला जेल पहुंचने में करीब छह घंटे का समय लग गया। करीब 22 किलोमीटर की दूरी तय करने में इतना लंबा समय लगने ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिया है। चर्चा है कि सरकार की तमाम सख्ती के बावजूद पुलिस महकमें के सुरक्षाकर्मियों ने हिरासत में भेजे गए दबंग विधायक को मौज-मस्ती करने के लिए पूरा समय दिया। सुर्खियों में आए सीतापुर जनपद के बिसंवा से विघायक की शुक्रवार को शाम करीब साढ़े पांच बजे जेेल में आमद कराई गई।

मिली जानकारी के मुताबिक गुरूवार की देर शाम बवाल करने वाले सीतापुर जनपद के बिसंवा विधायक एवं उनके समर्थकों को पुलिस ने गिरफतार कर लिया था। हिरासत में लिए गए विधायक रामपाल यादव, पूर्व विधायक राजेंद्र यादव समेत नौ लोगांे को पुलिस लाइन में रखा गया था। शुक्रवार की सुबह दबंग विघायक समेत नौ अन्य आरोपियों को पुलिस ने सुबह करीब सवा ग्यारह बजे अदालत में पेश किया। सूत्रों का कहना है कि अदालत में विधायक समेत नौ अन्य आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया। बताया गया है कि सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गए दबंग विधायक समेत अन्य आरोपियों को शाम करीब साढ़े पांच बजे जेल में आमद हुई है। करीब छह घंटे दबंग विधायक एवं उनके समर्थक कहा रहे इस बात ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए है। उधर जेल प्रशासन ने विघायक रामपाल यादव समेत नौ अन्य आरोपियों की आमद शाम करीब साढ़े पांच बजे होने की पुष्टि की है। गौरतलब हैं कि राजधानी के जियामऊ इलाके में विधायक रामपाल यादव की निर्माणाधीन बिल्डिंग को ध्वस्त करने के लिए विकास प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों को एक दस्ता पहुंचा था। भारी सुरक्षाबल की मौजूदगी में अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जैसे ही विघायक का लगी उन्होंने मौके पर पहुंचकर ध्वस्तीकरण का विरोघ शुरू कर दिया। इस दौरान विधायक के समर्थकों और एलडीए अफसरों में नोेंकझोंक भी हुई। इस पर विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता की ओर से विधायक एवं उनके समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था।

जेल गेट पर भी दबंग विघायक का हंगामा

लखनऊ। सीतापुर बिसंवा के दंबग विधायक ने जिला जेल पहुंचकर भी दबंगई दिखाने का प्रयास किया। यह अलग बात है कि विधायक की दबंगई जेल प्रशासन के सामने चल नही पाई। न्यायिक हिरासत में भेजे गए दबंग विधायक रामपाल यादव, नौ आरोपियों और बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ शाम करीब सवा पांच बजे जेल पहुंचे। जेल पहुंचे विघायक ने जेल प्रशासन से अपने का जनप्रतिनिधि बताते हुए बड़ा गेट खोलकर आमद कराने का कहा। इस पर दोनों पक्षों में करीब 15 मिनट बहस हुई। जेल प्रशासन के अधिकारियों का तर्क था कि आप जनप्रतिनिधि की हैसियत से नहीं बल्कि आरोप में लाए गए हैं इसलिए छोटे गेट से ही प्रवेश करना होगा। छोटे गेट से प्रवेश के बाद उनकी व उनके समर्थकों की सघन तलाशी कराई गई। इसके बाद सभी आरोपियों को सामान्य बैरक में भेज दिया गया।

राकेश यादव

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

महोबा में गरजे सीएम योगी- ‘पाकिस्तान की जितनी आबादी है उससे ज्यादा लोग हमारे यहां गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं’

Published

on

Loading

महोबा। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को महोबा में एक जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस वाले कहते हैं पाकिस्तान के पास एटम बम है। उसके खिलाफ कुछ मत बोलो। तो मैंने कहा- क्या हमारे एटम बम फ्रिज में रखने के लिए हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की जितनी आबादी है उससे ज्यादा लोग हमारे यहां गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं। पाकिस्तान के अंदर रोज आंदोलन हो रहे हैं। एक-एक किलो आटा के लिए मारपीट हो रही है। छीना-झपटी चल रही है। जो लोग रोज पाकिस्तान का राग अलाप रहे हैं उनसे कह दो कि अगर पाकिस्तान से इतना ही प्यार है तो हिंदुस्तान पर बोझ क्यों बने हैं। चले जाएं पाकिस्तान, वहां कटोरा लेकर भीख मांगें।

सीएम योगी ने कहा कि हमने बिना चेहरा, गांव या क्षेत्र देखे सबका साथ सबका विकास किया है।आज बुदेलखंड में बनी तोप जब सीमा पर गरजती है तो पाकिस्तान वालों की पैंट भीग जाती है। 2017 के पहले यहां डकैतों का आतंक था, बड़े बड़े माफिया थे। सपा, बसपा कांग्रेस ने यहां माफिया दिया जो लूट खसोट मचा रहे थे। बेटी और व्यापारी की सुरक्षा खतरे में थी। आज बुंदेलखंड को नोएडा के तर्ज पर विकसित करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अब हमारा नौजवान बुंदेलखंड से पलायन नहीं करेगा। पूरी दुनिया आपके पास नौकरी की भीख मांगने आएगी। सीएम ने कहा कि क्या राम भक्तों पर गोली चलाने वाले भारत पर शासन करेंगे? हिंदुओं के हत्यारों को सत्ता सौंपेंगे क्या? कतई नहीं होना चाहिए ये पाप।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि बुंदेलखंड के साथ पिछली सरकारों ने अन्याय किया। सपा व कांग्रेस ने यहां की जनता का शोषण किया। योगी ने कहा कि 2014 के बाद से बुंदेलखंड में विकास तेजी से हुआ है। जो लोग राम भक्तों पर गोलियां चलाते थे उनको जनता इस चुनाव में भी सबक सिखाएगी।

Continue Reading

Trending