Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

चैम्पियंस ट्रॉफी में जीत ही एकमात्र विकल्प : स्मिथ

Published

on

Loading

लॉर्ड्स, 25 मई (आईएएनएस)| क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) और खिलाड़ियों के बीच नए अनुबंध पर चल रहे विवाद के बीच टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने कहा है कि अगर टीम चैम्पियंस ट्रॉफी जीतती है तो इससे खिलाड़ियों को अपनी बात मनवाने में मजबूती मिलेगी। स्मिथ ने साथ ही उम्मीद जताई है कि इसी साल के अंत में होने वाली एशेज सीरीज के लिए टीम को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आएगी।

सीए और खिलाड़ियों के बीच चल रहे विवाद के दौरान डेविड वार्नर ने कहा था कि अगर सीए अपने रूख पर कायम रहता है तो हो सकता है उसके बाद एशेज के लिए टीम ही न बचे।

स्मिथ ने अगले महीने शुरू होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले यहां लगाए जा रहे प्रशिक्षण शिविर में कहा कि उन्हें भरोसा है कि टीम इस बार खिताब पर कब्जा जमाएगी।

क्रिकइंफो ने स्मिथ के हवाले से लिखा है, अगर हम जीतते हैं तो यह हमारी टीम के लिए काफी अहम होगा। हम सीए के खिलाफ काफी मजबूत हैं। घर में हमें आस्ट्रेलिया क्रिकेटर्स एसोसिएशन (एसीए) का समर्थन मिल रहा है। लेकिन इससे पहले हमें इस टूर्नामेंट को जीतना होगा।

स्मिथ को इस बात की जानकारी नहीं थी कि सीए विवाद सुलझाने के लिए तीसरे पक्ष की मदद ले रहा है। इस बात को जानने के बाद स्मिथ ने कहा, अच्छा। यह मेरे लिए नई खबर है। यह अच्छी बात है कि सीए चीजों को सुलझाने की कोशिश कर रहा है। एसीए जो भी करेगा हम उसका समर्थन करेंगे। वह खिलाड़ियों को एक साथ रखने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि जल्द ही सभी कुछ ठीक हो जाएगा।

सीए ने आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर वह सीए की बात को नहीं मानता है तो 30 जून के बाद वह बेरोजगार हो जाएंगे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए एसीए ने क्रिकेटर्स ब्रांड नाम की कंपनी बनाई थी जो खिलाड़ियों का ध्यान रखेगी।

स्मिथ ने इस पर कहा, मुझे लगता है कि इस पर सभी ने हस्ताक्षर किए हैं। एसीए जो भी कर रहा है उसे हमारा पूरा समर्थन है। वह सीए के साथ सभी कुछ सही करने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं।

स्मिथ ने वार्नर के बयान पर कहा, मैंने वो बयान देखा। मुझे ऐसा नहीं लगता है। हम एशेज में खेलना चाहते हैं। हम यह भी चाहते हैं कि सभी कुछ अच्छा हो जाए।

Continue Reading

खेल-कूद

पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप से बाहर, अमेरिका की सुपर-8 में एंट्री

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है। फ्लोरिडा में बारिश के चलते आयरलैंड और अमेरिका का मैच नहीं हो पाया और अमेरिकी टीम को एक अंक और मिला। इसके साथ ही वो सुपर-8 में पहुंच गई। वहीं पाकिस्तान की टीम सुपर-8 की रेस से बाहर हो गई।

फ्लोरिडा में आयरलैंड और यूएसए के बीच अहम मुकाबला खेला जाने वाला था. ये मैच सुपर-8 के क्वालीफिकेशन को लेकर काफी जरूरी था। लेकिन फ्लोरिडा के खराब मौसम के चलते ये मैच रद्द हो गया। काफी देर तक इंतजार किया गया, लेकिन फिर भी मुकाबला नहीं हो सका और आखिर में ऑफिशियल्स ने मैच को कैंसिल करने का फैसला लिया। नतीजन, दोनों ही टीमों को 1-1 अंक मिला।

1 अंक मिलने के बाद मोनांक पटेल की कप्तानी वाली यूएसए की टीम ने 5 अंकों के साथ सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इतना ही नहीं अब USA की टीम ने 2026 में भारत-श्रीलंका की मेजबानी में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।

आयरलैंड और यूएसए के बीच खेले जाने वाले मैच पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी नजरें टिकाए बैठी थी. चूंकि, यदि यूएसए को हराकर आयरलैंड ये मैच जीत लेती, तो बाबर आजम की टीम टूर्नामेंट में बनी रहती. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और बारिश के चलते मैच रद्द हो गया और पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। पाकिस्तान ने अब तक 3 मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 1 ही मैच जीता है। ऐसे में उसके पास 2 अंक हैं, जबकि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप-A में से टीम इंडिया 6 अंकों के साथ पहले ही क्वालीफाई कर चुकी थी।

Continue Reading

Trending