Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

चीनी शैक्षणिक प्रणाली में फुटबाल के समावेश का जश्न

Published

on

Loading

बार्सिलोना। चीन के प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों के पाठ्यक्रम में फुटबाल को एक विषय के रूप में शामिल किए जाने के जश्न में यहां ‘बार्साकिड्स’ नाम के विशेष सत्र का आयोजन किया गया। इस विशेष सत्र का आयोजन एफसी बार्सिलोना फाउंडेशन और चाइनीज एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ कातालोन्या ने संयुक्त रूप से किया।

बार्सिलोना के एस्कोला पिया नोस्ट्रा सेनयोरा में आयोजित इस सत्र में पूर्वोत्तर स्पेन में कातालोन्या के चीनी समुदाय से करीब 250 बच्चों ने हिस्सा लिया। परियोजना के पांच मूल्यों- प्रयास, सम्मान, विनम्रता, समूह कार्य और महत्वाकांक्षा के संदर्भ में बच्चों को 40 के समूहों में बांटा गया। इसे समझने के बाद बच्चों ने कई फुटबाल मैचों में इन अवधारणाओं का इस्तेमाल किया।

एफसी बार्सिलोना फाउंडेशन और चाइनीज एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ कातालोन्या द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस सत्र में एफसी बार्सिलोना के पहले उपाध्यक्ष जोर्डी काडरेनर आई कासौस और बार्सिलोना में चीन के नए महावाणिज्य दूत तांग हेंग भी शामिल हुए।
काडरेनर ने कहा, “चीन की अपनी शिक्षा प्रणाली में अकादमिक विषय के रूप में फुटबॉल को शामिल करना काफी महत्वपूर्ण है। यह हमारे लिए, चीन के लिए है।”

‘बार्साकिड्स’ एफसी बार्सिलोना का एक कार्यक्रम है, जो बच्चों में खेल के माध्यम से कई मूल्यों को बढ़ावा देता है और उन्हें सक्रिय एवं समावेशी भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करता है। इस परियोजना को अब तक 50 देशों में शुरू किया जा चुका है और अब तक इसमें 4,00,000 से भी अधिक बच्चे हिस्सा ले चुके हैं। यह परियोजना 2011/12 सत्र में शुरू की गई थी। इसका उद्देश्य छह से 12 साल की उम्र के बच्चों को फुटबाल में प्रशिक्षित करना है, लेकिन व्यापक अर्थ में यह परिवारों और समुदाय को भी इसमें शामिल करना चाहता है।

 

खेल-कूद

NADA ने रेसलर बजरंग पुनिया को अनिश्चित काल के लिए किया निलंबित, ये है वजह

Published

on

Loading

नई दिल्ली। राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने पहलवान बजरंग पुनिया को अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया। इस कार्रवाई से बजरंग के पेरिस ओलंपिक में खेलने के सपने पर संकट के बादल छाए हैं। जानकारी के अनुसार बजरंग पुनिया 10 मार्च को सोनीपत में हुए चयन ट्रायल के लिए अपना सैंपल देने में विफल रहे, जिसके बाद नाडा ने उन्हें भविष्य के किसी भी कार्यक्रम में भाग लेने से निलंबित करने का आदेश जारी किया।

भाजपा के पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वालों में पुनिया, ओलंपियन साक्षी मलिक और विनेश सहित अन्य शीर्ष पहलवानों की कतार में सबसे आगे थे। निलंबन के बाद टोक्यो ओलंपिक में देश को कांस्य पदक दिलाने वाले पुनिया को इस महीने के अंत में होने वाले चयन ट्रायल में भाग लेने से रोक दिए जाने की संभावना है। 65 किग्रा वर्ग में अभी तक किसी भी भारतीय ने ओलंपिक कोटा नहीं जीता है।

निलंबन पत्र वर्ल्ड यूनाइटेड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) द्वारा मान्यता प्राप्त भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) की भंग हो चुकी तदर्थ समिति को भेजा गया था। वहीं, बजरंग ने कुछ महीने पहले एक वीडियो जारी कर डोप कलेक्शन किट के एक्पायर होने का आरोप लगाया था। उन्होंने डोप नियंत्रण अधिकारी के निर्देश की अवहेलना की और दावा किया कि नाडा अधिकारियों ने अभी तक उनकी चिंताओं का समाधान नहीं किया है।

Continue Reading

Trending