Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

कैदियों की मौत मामले में तेलंगाना में प्रदर्शन की धमकी

Published

on

ovessi

Loading

हैदराबाद। तेलंगाना में मजलिस-ए-इतेहादुल मुसलिमीन (एमआईएम) और अन्य मुस्लिम संगठनों ने पुलिस द्वारा पांच विचाराधीन कैदियों की हत्या किए जाने के मामले की स्वतंत्र जांच के आदेश न देने पर राज्य सरकार के खिलाफ राज्यव्यापी प्रदर्शन शुरू करने की धमकी दी है।

तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) सरकार ने विशेष जांच दल (एसआईटी) से मामले की जांच कराए जाने के आदेश दिए थे, लेकिन मुस्लिम संगठनों के मंच यूनाइटेड मुस्लिम फोरम (यूएमएफ) ने इसे नहीं स्वीकारा है। पुराने हैदराबाद शहर में मंगलवार रात यूएमएफ आयोजित जनसभा में सात अप्रैल की घटना की एसआईटी जांच को स्वीकारने से इंकार कर दिया गया।

बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया और घटना की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) या फिर उच्च न्यायालय के सेवारत न्यायाधीश से जांच कराए जाने की मांग दोहराई गई। एमआईएम अध्यक्ष असादुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पांच विचाराधीन कैदियों को वारंगल केंद्रीय कारागार से हैदराबाद लाए जाने के दौरान पुलिस ने उनकी हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि विचाराधीन कैदियों के हाथ में हथकड़ी लगी थी, बावजूद पुलिस दावा कर रही है कि वे हथियार छीन कर भागने की कोशिश कर रहे थे। ओवैसी ने उन 17 पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग की है जो उस दिन कैदियों को हैदराबाद लाए जाने के दौरान उनके साथ मौजूद थे।

उत्तर प्रदेश

उत्तर भारत में पड़ रही प्रचंड गर्मी ने लोगों का जीना किया मुहाल, आगरा में 48 डिग्री के करीब पहुंचा तापमान

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर भारत में पड़ रही प्रचंड गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों का औसत तापमान 45 डिग्री के करीब है। यूपी के आगरा में तापमान सबसे ज्यादा 47.7 डिग्री सेल्सियस रहा तो वहीं मथुरा में तापमान 47.5 जबकि झांसी में 47.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। वहीं राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में तापमान 48 डिग्री तक दर्ज किया गया।

मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार यूपी, हरियाणा, मध्य प्रदेश में तापमान 47 डिग्री के पार दर्ज किया गया। जबकि राजस्थान और पंजाब में तापमान 46 डिग्री तक रहा। मध्य प्रदेश के दतिया में तापमान 47.5 डिग्री रहा, वहीं हरियाणा के नूह में पारा 47.2 तक पहुंच गया था। जबकि राजस्थान का गंगानगर सबसे गर्म स्थान रहा जहां तापमान 46.7 डिग्री रहा। जबकि बिहार के बक्सर में 44.9 तो चंडीगढ़ में पारा 44.2 तक पहुंच गया।

राजधानी दिल्ली का हाल सबसे ज्यादा बेहाल देखने को मिला जहां कई इलाकों में तापमान सबसे ज्यादा 48 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के मुंगेशपुर और नजफगढ़ में तापमान 48 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं जाफरपुर और पीतमपुरा में 47 डिग्री जबकि आया नगर 46 सेल्सियस तक तापमान रहा। इसके अलावा एनसीआर नोएडा का तापमान 45.9 डिग्री, गुरुग्राम का तापमान 45.1, गाजियाबाद में 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग की मानें तो आज और कल यानी सोमवार और मंगलवार को लू का प्रभाव देखने को मिलने वाला है। गर्म हवाएं 25 से 35 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार चलने वाला है। गर्म हवाओं को लेकर IMD ने रेड अलर्ट भी जारी किया है। वहीं बुधवार और गुरुवार को लू को लेक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Continue Reading

Trending