Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

केदारनाथ मंदिर के कपाट खुले, पीएम मोदी ने सबसे पहले किया रुद्राभिषेक

Published

on

Loading

देहरादून। पूजा-अर्चना और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ केदारनाथ मंदिर के कपाट बुधवार सुबह 8.50 बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस खास पल के साक्षी बनने के लिए केदारनाथ धाम पहुंचे। केदारनाथ मंदिर में पीएम मोदी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रुद्राभिषेक भी किया। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी पहली बार केदारनाथ मंदिर पहुंचे।

केदारनाथ के कपाट छह महीने पहले सर्दियों में बंद हुए थे और मोदी कपाट खुलने के बाद मंदिर में सबसे पहले दर्शन करने वालों में शामिल रहे। मोदी ने शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की और रुद्राभिषेक किया। मोदी ने हिंदुओं के पवित्र धर्म स्थल के कपाट खुलने के इंतजार में वहां खड़े करीब 2,500 श्रद्धालुओं का हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया।

केदारनाथ मंदिर चार धामों में से एक है। मोदी केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने से पहले ही सुबह करीब 8.50 बजे वहां पहुंच गए। इससे पहले मोदी भारतीय वायुसेना के एक विशेष विमान से देहरादून के जॉली ग्रांट हवाईअड्डे पर पहुंचे, जहां उत्तराखंड के राज्यपाल के.के. पॉल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, राज्य के मंत्रियों और अन्य भाजपा नेताओं ने मोदी का स्वागत किया।

उसके बाद वे एक हेलीकॉप्टर में बैठकर केदारनाथ के लिए रवाना हो गए। प्रधानमंत्री दिन में योग गुरु बाबा रामदेव की मौजूदगी में पतंजलि योगपीठ में एक अत्याधुनिक शोध केंद्र का उद्घाटन करेंगे।

प्रादेशिक

इकबाल अंसारी का बड़ा बयान, बोले- मैं चाहता हूं मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनें

Published

on

Loading

अयोध्या। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुनाव प्रचार करने के लिए अयोध्या जाने वाले हैं। यहां पीएम मोदी मेगा रोड शो करेंगे। इस दौरान वे भगवान राम के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लेंगे। इस बीच राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद में पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने कहा है कि वह चाहते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनें।

एक्स पर जारी एक पोस्ट में इकबाल अंसारी ने कि कहा, ”पीएम मोदी भाग्यशाली हैं कि उनका चुनाव राम की नगरी से शुरू हो रहा है। उनका दस साल का पीएम पद का कार्यकाल बहुत अच्छा रहा। हम उनके अयोध्या आगमन से बहुत खुश हैं और चाहते हैं कि वह एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनें।”इकबाल अंसारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। इसलिए देश की जनता को एक बार फिर पीएम मोदी को मौका देना चाहिए। उनके शासन में समाज के हर वर्ग का विकास हो रहा है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अयोध्या पहुंच रहे हैं। वह वहां रामलला का दर्शन करेंगे और इसके बाद एक रोड शाेे निकालेंगे। वह दो घंटे तक अयोध्या में रहेंगे।

Continue Reading

Trending