Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

केजरीवाल के रिश्तेदार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले पर हमला

Published

on

Loading

लखनऊ, 1 जून (आईएएनएस)| पिछले दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिवंगत बहनोई पर राज्य सरकार के लोक निर्माण विभाग के 10 करोड़ के घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाने वाले राहुल शर्मा पर हमला किया गया है। इस हमले में राहुल को किसी भी प्रकार की क्षति नहीं हुई। गुरुवार को पुलिस ने इसकी जानकारी दी। यह हमला बुधवार को देर रात उस समय हुआ जब राहुल की कार पर बाइक सवार हमलावरों ने उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बिसरख पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाली गौर सिटी सोसाइटी के पास हमला किया।

हमलावरों ने शर्मा की कार पर पिस्तौल से फायर करने की कोशिश की लेकिन पिस्तौल लॉक हो गई।

पुलिस ने कहा, शर्मा ने इसके बाद बाइक को टक्कर मारी और घटना स्थल से कार को भगा ले गए। घटना के समय वह अपने रिश्तेदार वरुण के साथ था।

यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस शिकायत दर्ज कराई गई है।

एक गैर सरकारी संगठन चलाने वाले राहुल शर्मा ने मुख्यमंत्री केजरीवाल के बहनोई सुरेश बंसल के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज कराई हुई है। सुरेश बंसल का कुछ समय पहले निधन हुआ।

दिल्ली की भ्रष्टाचार रोधी शाखा ने हाल ही में शर्मा का बयान दर्ज किया था।

शर्मा ने 9 मई को एक शिकायत दर्ज की थी और आरोप लगाया था कि बंसल ने दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर दिल्ली में सड़क और सीवर लाइन निविदाओं को निकालने में 10 करोड़ के फर्जी बिल बनाने का दबाव डाला था।

एसीबी (भ्रष्टाचार रोधी शाखा) द्वारा बंसल और अन्य के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

हालांकि, आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता वैभव महेश्वरी ने कहा कि पार्टी का इन मामलों से कुछ भी लेना देना नहीं है और हम इस तरह की राजनीति नहीं करते।

उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस की तह तक जाना चाहिए और इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार करना चाहिए।

Continue Reading

नेशनल

पश्चिम बंगाल के मथुरापुर में बोले पीएम मोदी- TMC और इंडी जमात वाले बंगाल को विपरीत दिशा में लेकर जा रहे हैं

Published

on

Loading

कोलकाता। लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पश्चिम बंगाल के मथुरापुर पहुंचे। जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री के निशाने पर टीएमसी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रही हैं। उन्होंने कहा है कि टीएमसी पूरी तरह बौखलाई हुई है।

पीएम मोदी ने कहा कि 2024 का ये लोकसभा चुनाव कई मायनों में अलग है, अद्भुत है. ये चुनाव खुद आगे बढ़कर देश की जनता लड़ रही है क्योंकि, उसी जनता ने 10 साल की विकास यात्रा भी देखी है और 60 वर्षों की दुर्गति भी देखी है. देश के करोड़ों गरीब जीवन की मूलभूत सुविधाओं से वंचित थे. भारत जैसे देश में भुखमरी की खबरें आम होती थीं. करोड़ों लोगों के सिर पर छत नहीं थी. महिलाएं खुले में शौच जाने के लिए मजबूर थीं. पीने के लिए पानी नहीं था. 18 हजार से ज्यादा गांवों में बिजली नहीं थी. उद्योगों के लिए संभावनाएं भी नहीं थीं. सबसे बड़ा दुर्भाग्य ये भी था कि सुधार के लिए चर्चा भी नहीं होती थी.

उन्होंने कहा कि TMC और इंडी जमात वाले बंगाल को विपरीत दिशा में लेकर जा रहे हैं. बीजेपी से बंगाल के लोगों का प्यार टीएमसी को बर्दाश्त नहीं हो रहा है इसलिए टीएमसी बुरी तरह बौखलाई हुई है. अब टीएमसी के पास मोदी की पहल में बाधा डालना ही एकमात्र हथियार बचा है. महिला हेल्पलाइन केंद्रों से लेकर आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त चिकित्सा उपचार तक, टीएमसी इस क्षेत्र में केंद्रीय योजनाओं को लागू नहीं करती है. बंगाल के लोग टीएमसी के घिनौने इरादों की कीमत चुका रहे हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि टीएमसी की जिद का बहुत बड़ा नुकसान इस क्षेत्र के लाखों मछुआरों को हो रहा है. केंद्र सरकार मछुआरे भाई-बहनों के लिए इतनी सारी योजनाएं चला रही है. हमने मछुआरों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी, पीएम मत्स्य संपदा योजना शुरू की, जिसके लिए 20 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का फंड दिया गया, लेकिन यहां भी टीएमसी सरकार का वही रवैया रहा कि हम ये होने नहीं देंगे.

पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी बंगाल की पहचान को खत्म करने में लगी है. ये बंगाल के मठों को, साधु संतों तक को नहीं छोड़ रहे. ये पार्टी इस्कॉन, रामकृष्ण मठ और भारत सेवाश्रम जैसी संस्थाओं को गाली दे रही है. इनके गुंडे मठों पर हमला कर रहे हैं.

Continue Reading

Trending