Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

कश्मीर में 2 आतंकवादी मार गिराए गए

Published

on

Loading

श्रीनगर| उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास रविवार देर रात दो आतंकवादियों को मार गिराया गया। शनिवार को सेना का एक जवान मुठभेड़ में यहां शहीद हुआ था। कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में शनिवार को एवं केरन सेक्टर में रविवार को नियंत्रण रेखा पर आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ की कोशिशों के दौरान यहां मुठभेड़ हुई थी।

सेना के प्रवक्ता लेफ्टीनेंट कर्नल एन. एन. जाश्ेाी ने श्रीनगर में बताया कि केरन सेक्टर में जारी मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया। जबकि शनिवार को तंगधार सेक्टर में एक जवान शहीद हो गया।

उन्होंने बताया कि इन स्थानों पर सेना का तलाशी अभियान जारी है।

तंगधार में शनिवार को सेना के जवानों ने घुसपैठियों के एक समूह की कोशिशें नाकाम कर दी। पांच से छह की संख्या में हथियारों से लैस घुसपैठिए सीमा पार पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे थे।

वहीं, रविवार को केरन में सात से आठ की संख्या में भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों की कोशिश सेना ने नाकाम कर दी।

 

नेशनल

दिल्ली पहुंची बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना, पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में होंगी शामिल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच गई हैं। मोदी सरकार 3.0 के शपथ ग्रहण समारोह में बांग्लादेश की पीएम के साथ-साथ पड़ोसी देश नेपाल श्रीलंका, मालदीव और भूटान के राष्ट्राध्यक्षों को भी आमंत्रित किया गया है।

बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना के दिल्ली पहुंचने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, “प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह के लिए पहले प्रतिष्ठित अतिथि ने नई दिल्ली में कदम रखा। बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना का नई दिल्ली पहुंचने पर सचिव (सीपीवी और ओआईए) ने गर्मजोशी से स्वागत किया। हमारे सबसे मूल्यवान साझेदारों में से एक की यह यात्रा दोस्ती के करीबी और गहरे संबंधों को और मजबूत करेगी।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ही अपनी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना को रविवार को शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था। पीएम मोदी के निमंत्रण को शेख हसीना ने तुरंत स्वीकार कर लिया।

Continue Reading

Trending