Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

ओवैसी की पुणे रैली पर प्रतिबंध

Published

on

महाराष्ट्र,मुस्लिमीन,ओवैसी,आरक्षण,राजन,हस्ताक्षर,मूलनिवासी,प्रतिबंध,कार्यक्रम,लोकतांत्रिक,सांप्रदायिक

Loading

पुणे | महाराष्ट्र पुलिस ने आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की बुधवार शाम को प्रस्तावित जनसभा पर पुलिस ने कड़ी शर्ते लगा दी। जनसभा मुस्लिम आरक्षण के मुद्दे पर आयोजित होनी थी। हैदराबाद से लोकसभा सांसद ओवैसी अपनी जनसभा के पहले एक प्रेसवार्ता को संबोधित करने जा रहे थे, तभी उन्हें एक नोटिस दिया गया। नोटिस पर सहायक पुलिस आयुक्त (वनवाडी परिक्षेत्र) राजन आर. भोगले का हस्ताक्षर था।

अन्य चीजों के साथ-साथ उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे महाराष्ट्र और मूलनिवासी मुस्लिम मंच द्वारा आयोजित मुस्लिम आरक्षण परिषद की बैठक में एक बंद सभागार में लोगों को संबोधित करें जिसमें 2,000 से अधिक लोग मौजूद नहीं रहेंगे। ओवैसी पर लगभग प्रतिबंध लगाते हुए पुलिस ने उनसे किसी प्रकार के भड़काऊ बयान से बचने के लिए कहा जिससे कि धार्मिक, भाषाई और सांप्रदायिक तनाव की स्थिति पैदा न हो। इस कार्यक्रम में वह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। मीडिया को भी इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण करने से रोक दिया गया है। यह कार्यक्रम कोंधवा इलाके के कौसरबाग सभागार में आयोजित होगा। पुलिस आयुक्त सतीश माथुर ने यह साफ कर दिया कि यदि हालात नियंत्रण के बाहर होते हैं तो इस तरह की स्थिति के लिए आयोजक स्वयं जिम्मेदार होंगे। मीडिया के साथ अपनी संक्षिप्त बातचीत में ओवैसी ने कहा कि वह प्रतिबंध के नोटिसों के अभ्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि यह एक अस्वस्थ लोकतांत्रिक आचरण है। उन्होंने हालांकि कहा कि अगर पुलिस रैली को आयोजित करने की अनुमति नहीं देगी, तो वह बिना किसी उपद्रव के हैदराबाद लौट जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनकी सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने अथवा किसी की धार्मिक भावनाओं को ढेस पहुंचाने की मंशा नहीं है। हाल ही में पुणे कैंट समिति और स्थानीय शिव सेना प्रमुख विनायक निम्हान के विरोध के बाद पुलिस ने खुले मैदान में रैली आयोजित करने की अनुमति खारिज कर दी थी।

प्रादेशिक

मध्य प्रदेश: भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जेपी किरार की सड़क हादसे में मौत

Published

on

Loading

रायसेन। मध्य प्रदेश में रायसेन जिले के भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जयप्रकाश किरार की सड़क हादसे में मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जयप्रकाश किरार शनिवार-रविवार की दरमियानी रात अपने साथियों के साथ उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन कर रायसेन लौट रहे थे।

रायसेन के करीब सांची रोड पर ग्राम खानपुरा में उनकी कार का टायर पंचर हो गया था। जब वह इसे बदल रहे थे, तभी एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी।

इस हादसे में किरार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जयप्रकाश किरार भाजपा के जिला अध्यक्ष रह चुके थे। वे मूल रूप से विदिशा के निवासी हैं। उनकी पत्नी भी अनीती किरार भी जिला पंचायत अध्यक्ष रही हैं।

Continue Reading

Trending