Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

ऐक्सिस बैंक अपने ग्राहकों को देगा इलेक्ट्रानिक सिग्नेचर की सुविधा

Published

on

ऐक्सिस बैंक, ग्राहकों को देगा इलेक्ट्रानिक सिग्नेचर की सुविधा, डिजिटल इंडिया विजन, डिजिटल बैंकिंग, आनलाइन इलेक्ट्रानिक सिग्नेचर सर्विस

Loading

मुंबई। ‘डिजिटल इंडिया‘ विजन के हिस्से के रूप में केन्द्र सरकार ने इस वर्ष की शुरूआत में देश में ‘ईसाइन‘ सेवा को शुरू किया। ऐक्सिस बैंक, ने अपनी डिजिटल बैंकिंग पहलों को एक कदम आगे ले जाते हुये, ‘ईसाइन‘ की पेशकश करने के लिए एक अग्रणी डिजिटल सिक्युरिटी कंपनी ई-मुधरा लिमिटेड के साथ साझेदारी की है। ईसाइन एक आनलाइन इलेक्ट्रानिक सिग्नेचर सर्विस है, जोकि आधारधारक को कुछ सेकंड में ही डाक्यूमेंट पर डिजिटली साइन करने की अनुमति प्रदान करती है। ऐक्सिस बैंक देश में पहला संगठन है, जिसने इस सेवा के लिए साइन अप किया है। ‘ईसाइन‘ एक एकीकृत सेवा होगी, जोकि बैंक के ग्राहकों को डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट प्राप्त करने में मदद करेगी; इस डिजिटल सिग्नेचर से ग्राहक डाॅक्यूमेंट, ऐप्लीकेशन फाॅर्म पर हस्ताक्षर कर सकेंगे और इन डिजिटल हस्ताक्षित डाॅक्यूमेंट्स को महज एक बटन के क्लिक से सुरक्षित आॅनलाइन तरीके से बैंक में जमा किया जायेगा। ‘ईसाइन‘ द्वारा रफ्तार, सुरक्षा और सहूलियत की पेशकश की जाती है, क्योंकि इससे ग्राहकों को इन सेवाओं के लिए बैंक की शाखा जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और वे घर बैठकर ही कागजी कार्रवाई के बिना यह काम कर सकते हैं। यह सेवा आधार आथिंटिकेशन पर आधारित है और अपने आप ही डिजिटल सिग्नेचर जनरेट करती है। जनरेटेड सिग्नेचर कानून वैध और सुरक्षित है।

राजीव आनंद, ग्रुप एक्जीक्यूटिव और हेड रीटेल बैंकिंग, ऐक्सिस बैंक ने कहा, ‘‘हमें इस सेवा हेतु साइन अप करने के लिए देश में पहला संगठन बनकर गर्व हो रहा है। ईसाइन को बैंक के कुछ उत्पादों के साथ एकीकृत किया जायेगा और यह ग्राहक के आग्रह की तेज, अधिक दक्ष और सुरक्षित प्रोसेसिंग में मदद करेगी। ईसाइन की पेशकश आधुनिक तकनीक समाधानों को लाकर ग्राहक अनुभव को सुधारने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को बढ़ावा देती है जोकि सुरक्षा और सहूलियत दोनों प्रदान करते हैं।‘‘

बीजू वर्घीज, हेड- एंटरप्राइज सिक्युरिटीज साल्युशंस (ई-मुधरा) ने कहा, ‘‘ई-मुधरा में हम हमेशा डिजिटल सुरक्षा के सर्वोच्च मानदंडों को उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत रहते हैं और साथ ही ग्राहकों की सहूलियत एवं इस्तेमाल में आसानी को भी बरकरार रखते हैं। अब ईसाइन सेवा के साथ, हम आनलाइन सुरक्षा को अगले स्तर पर ले जा रहे हैं। ईसाइन यह सुनिश्चित करने का सबसे सुविधाजनक तरीका है कि ट्रांजैक्शंस सुरक्षित ढंग से किये जा रहे हैं।‘‘ ईसाइन फैसिलिटी ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी और यह उनके मौजूदा संबंधों की नियमित सर्विसिंग के साथ ही नये संबंधों का निर्माण करेगी।

ऐक्सिस बैंक के विषय में:

ऐक्सिस बैंक निजी क्षेत्र में देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है। बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं का दायरा व्यापक पैमाने पर फैला हुआ है, जिनमें लार्ज एवं मिड काॅरपोरेट बैंकिंग, एसएमई बैंकिंग, एग्रीकल्चर एवं रीटेल बैंकिंग शामिल हैं। 30 सितंबर 2015 को भारत में अब तक बैंक के नेटवर्क में 2,743 शाखा कार्यालय (एक्सटेंशन काउंटर सहित) और 12,352 एटीएम हैं। बैंक की शाखायें 1,796 शहरों एवं नगरों में हैं। इन शाखा कार्यालयों की सहायता से बैंक व्यापक एवं विभिन्न ग्राहक वर्ग तक अपने उत्पादों एवं सेवाओं को रीटेल एवं कारपोरेट क्षेत्र में पहुंचाने में सफल रहा है। ऐक्सिस बैंक ने यूके, सिंगापुर, हांग कांग, शंघाई, कोलंबो, दुबई तथा अबू धाबी में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रखी है।

बिजनेस

एलन मस्क ने दी पीएम मोदी को जीत की बधाई, कहा- मेरी कंपनियां भारत में शानदार काम करेंगी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने 2024 का लोकसभा चुनाव जीतने पर पीएम मोदी को बधाई दी है। एलन मस्क ने एक्स पर पोस्ट किया कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनावों में जीत के लिए नरेंद्र मोदी को बधाई। मैं अपनी कंपनियों द्वारा भारत में शानदार काम करने की उम्मीद करता हूं।

उनके ट्वीट से साफ पता चलता है कि एलन मस्क की कंपनियां भारत में बड़े पैमाने पर निवेश करने के लिए तैयार हैं। वहीं, बता दें कि एलन मस्क कुछ दिन पहले भारत का दौरा करने वाले थे लेकिन अंत समय में उनका दौरा रद्द हो गया।

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो ने भी दी बधाई

एनडीए की जीत के बाद भारत से तनाव के बावजूद जस्टिन ट्रूडो ने भी पीएम मोदी की बधाई दी। ट्रूडो ने कहा, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनावी जीत के लिए बधाई। कनाडा उनकी सरकार के साथ मिलकर काम करने तैयार है ताकि दोनों देशों और लोगों के बीच संबंध और मजबूत हों। ये संबंध मानवाधिकार, विविधता और कानून के शासन पर आधारित है।

इसके अलावा अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी फोन करके नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी थी। दोनों नेताओं के बीच बात के बाद ही अमेरिका के एनएसएस केक सुलिवन ने कहा है कि वह दोनों देशों के बीच नई सरकार में संबंध आगे बढ़ाने के लिए भारत का दौरा करेंगे। वहीं इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी गुरुवार को नरेंद्र मोदी से बात की और जीत की बधाई दी।

Continue Reading

Trending