Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

एलईडी एक्सपो 3 दिसम्बर से

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली के प्रगति मैदान में मैसे फ्रैंकफर्ट इंडिया द्वारा 13वें एलईडी एक्सपो 2015 का आयोजन तीन से पांच दिसम्बर, 2015 को किया जाएगा। यहां जारी एक बयान के मुताबिक, 11,000 वर्ग मीटर में फैले इस बार के एलईडी एक्सपो में देश-विदेश की लगभग 258 कंपनियां भाग ले रही हैं, जिसमें 159 कंपनियां भारत से और 99 अंतर्राष्ट्रीय कंपनियां हैं।

बयान के अनुसार, पिछले एक्सपो के मुकाबले 13वां एलईडी एक्सपो 40 प्रतिशत बड़ा है। एक्सपो में भाग लेने वाली कंपनियों में अधिकतर फिनलैंड, हांगकांग, सिंगापुर, ताईवान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की हैं।

एलईडी लाइट न सिर्फ इस्तेमाल करने में आसान होती है, बल्कि बिजली की बचत भी करती है। इसे पर्यावरण के लिए सुरक्षित भी माना जाता है। प्रधानमंत्री के घरेलू उर्जा कुशल प्रकाश कार्यक्रम की पहल के अनुसार एलईडी लाइट इस्तेमाल करने से उपभोक्ता बिजली बिलों में तकरीबन 40,000 करोड़ रुपये कम किए जा सकेंगे और 105 अरब यूनिट उर्जा बचाने में मदद मिलेगी।

Continue Reading

बिजनेस

अमूल के बाद मदर देरी ने बढ़ाए दूध के दाम, जानें नई कीमत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी दूध के दाम बढ़ा दिये हैं। कंपनी ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर बाजार में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। नई कीमतें आज से यानी 3 जून 2024 से से दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ अन्य बाजारों में लागू हो गई हैं। बीते दिन रविवार को अमूल ने दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी।

एक बयान में मदर डेयरी ने कहा, ‘हमारे लिक्विड दूध की कीमतों में 3 जून 2024 से सभी ऑपरेटिंग मार्केट्स में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर रहे हैं।’ कंपनी का कहना है कि उसने उत्पादन लागत में हुई बढ़ोतरी की भरपाई करने के लिए ग्राहकों के लिये कीमतों को बढ़ाया है। मदर डेयरी इस समय दिल्ली एनसीआर में 35 लाख लीटर ताजा दूध प्रति दिन बेचती है। कंपनी ने कहा कि उसने पिछली बार फरवरी 2023 में लिक्विड दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की थी।

अब दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध 68 रुपये प्रति लीटर का हो गया है। जबकि टोंड दूध 56 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है। वहीं, डबल टोंड दूध 50 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है। भैंस का दूध अब बढ़कर 72 रुपये लीटर हो गया है। वहीं, गाय का दूध 58 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इसके अलावा टोकन मिल्क 54 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है।

Continue Reading

Trending