Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

उप्र : एटीएम से रुपये उड़ाने वाले 2 गिरफ्तार

Published

on

फतेहपुर,उत्तर प्रदेश,फतेहपुर,एटीएम,गिरफ्तार,समाजसेवी विद्याभूषण तिवारी,नकाबपोशों

Loading

फतेहपुर । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में जरा सी चूक पर एटीएम हैक करके खातों से रुपये उड़ाने वाला गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ा है। पिछले दिनों एटीएम में धोखाधड़ी का शिकार हुई बीए की एक छात्रा की मदद से पुलिस ने गैंग को पकड़ा। उसके खाते से एक सप्ताह पहले हैकरांे ने साढ़े 23 हजार रुपये उड़ा दिए थे। गंैग के कई सदस्य फरार हैं, पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। गिरफ्तार होने वाले अभियुक्तों में जिला प्रतापगढ़ निवासी रावेन्द्र कुमार और श्याम शामिल हैं। इन्हांेने तीन दिन पहले नाजमीन को एचडीएफसी बैंक में ही चकमा देकर 23 हजार 500 रुपये बारी बारी से निकाल लिए थे। बीए की छात्रा नाजमीन को अपने भाई का आपरेशन कराना था। वह अपने साथ हुई घटना के बाद काफी परेशान थी।

छात्रा की मदद में समाजसेवी विद्याभूषण तिवारी और जागृति तिवारी पड़ताल के लिए जुटे थे। उन्हांेने एटीएम बूथों पर होने वाली कई घटनाओं के सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे। जिसमें सामने आये आरोपियों को दोपहर के वक्त शहर में टहलते हुए छात्रा ने देखा। छात्रा ने नकाबपोशों को ठीक से पहचान लिया था। जैसे ही नकाबपोश एटीएम बूथ पर किसी को अपना शिकार बनाने लगे। तभी सिक्योरिटी ने बाहर से शटर बंद कर दिया। इस तरह से गैंग के दो सदस्य पकड़ गये। एसआई धीरेन्द्र ने बताया कि गैंग के पांच सदस्य हैं। इनका सरगना मनीष मौके से अन्य साथियों के साथ फरार हो गया। यह लोग प्रतापगढ़ से रोज आकर घटनाएं करते हैं। छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की छानबीन की जा रही है। इनके पास कई बैंकों के एटीएम कार्ड मिले हंै।

प्रादेशिक

ग्रेटर नोएडा में CNG भरवाने को लेकर हुए विवाद में शख्स की पीट-पीटकर हत्या

Published

on

Loading

नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में सीएनजी पंप पर लाइन में लगने को लेकर हुए विवाद में एक शख्स की पीट-पीटकर ह्त्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 थाना इलाके में सोमवार की रात सीएनजी पंप पर लाइन में लगने को लेकर विवाद हो गया। इस पर फॉर्च्यूनर सवार तीन हमलावरों ने गाजियाबाद के अमन कसाना को लाठी-अण्डों से इतना पीटा कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने मंगलवार को जानकारी दी है कि इस हत्या के आरोप में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और एक अन्य आरोपी की भी तलाश की जा रही है।

हत्या की ये घटना सोमवार देर रात ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-तीन थाना क्षेत्र के खेड़ा चौगानपुर इलाके की है। यहां सीएनजी फिलिंग स्टेशन पर गाजियाबाद का 22 साल का निवासी अमन सीएनजी भरवाने के लिए आया था। हालांकि, यहां कतार में लगने के लिए उसका विवाद खैरपुर गुर्जर के निवासी अजय से हो गया।

कतार में लगने को लेकर हुए विवाद में अजय ने अपने दोस्त अंकुश और ऋषभ के साथ मिलकर अमन से मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने अमन के सिर पर डंडे से जोरदार वार कर दिया। पुलिस ने बताया है कि घटना के बाद घायल अमन को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जानकारी दी है कि अमन के परिजनों की शिकायत के आधार पर प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। हत्या की वारदात में शामिल अजय और ऋषभ को गिरफ्तार कर लिया गया है और तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।

Continue Reading

Trending