Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

उधमपुर हमले का आरोपी एनआईए की 14 दिन की हिरासत में

Published

on

Loading

जम्मू| राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक विशेष अदालत ने उधमपुर आतंकवादी हमले के आरोपी नवीद उर्फ उस्मान उर्फ कासिम खान को 14 दिन के लिए एनआईए की हिरासत में भेज दिया। यहां एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “जम्मू में एनआईए की एक विशेष अदालत के न्यायाधीश यशपाल कोटवाल ने सोमवार को उस्मान को 14 दिन के लिए एनआईए की हिरासत में भेज दिया।”

अधिकारी ने बताया कि आरोपी को सोमवार को यहां कश्मीर घाटी से लाया गया। मामले के प्रमुख जांचकर्ता पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार गोयल की अध्यक्षता में उसे यहां लाया गया।

एनआईए उस्मान से पूछताछ के आधार पर कई और लोगों को भी हिरासत में ले सकती है।

 

उत्तर प्रदेश

कानपुर के 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर

Published

on

Loading

कानपुर। भारत में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब ईमेल के जरिए कानपुर के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। कानपुर के 10 स्कूलों को ये धमकी भरा मेल मिला है। धमकी की सूचना मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है। पूरे इलाके की जांच की जा रही है।

प्राथमिक जांच में पाया गया कि बम से उड़ाने की धमकी का मेल भी रूस के सर्वर से ही जनरेट की गई थी। अभी तक की जांच में कुछ भी नहीं मिला है। धमकी के बाद स्कूलों की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। इन सभी स्कूलों की जाँच की जा रही है। पुलिस की टीम चप्पे-चप्पे की जांच कर रही है।

बता दें कि मंगलवार को ही बेंगलुरु के कई स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। बेंगलुरु स्कॉटिश स्कूल, भवन बेंगलुरु स्कूल, जैन हेरिटेज स्कूल, दीक्षा हाई स्कूल, एडिफाई स्कूल, चित्रकोटा स्कूल, गंगोत्री इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल और गिरिधन्वा स्कूल उन लोगों में शामिल थे, जिन्हें एक ही डोमेन ‘बीबल डॉट कॉम’ से धमकी भरा ईमेल मिला था।

Continue Reading

Trending