Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

इजरायल दे फिलीस्तीन को फुटबाल में मदद : फीफा

Published

on

Loading

जेरूसलम| फिलीस्तीन द्वारा इजरायल को अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल से निष्कासित किए जाने के प्रस्ताव लाए जाने के बीच फीफा अध्यक्ष सेप ब्लाटर ने इजरायल से फिलीस्तीन को फुटबाल में मदद करने की गुजारिश की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इजरायल को अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल में प्रतिबंधित करने से संबंधित प्रस्ताव पर 29 मई को ज्यूरिख में फीफा की बैठक में मतदान होना है। इसी परिस्थिति को टालने के मकसद से ब्लाटर यहां पहुंचे हैं।

इजरायल के निलंन का प्रस्ताव फिलीस्तीन फुटबाल संघ (पीएफए) द्वारा लाया गया है। फिलीस्तीन ने यह कदम इजरायल द्वारा उसके एथलीटों पर लगाए गए प्रतिबंध के जवाब में उठाया है।

ब्लाटर ने मंगलवार को यहां पहुंचने के बाद कहा, “मैं यहां दोनों फुटबाल संघों में समझौते के प्रयासों के तहत पहुंचा हूं।”

ब्लाटर ने इजरायल फुटबाल संघ को निलंबित करने की मांग का भी विरोध किया और कहा कि उसने फीफा के किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया है।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी ब्लाटर से मिलने के बाद उनके कदम की प्रशंसा की।

ब्लाटर अब बुधवार को फिलीस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मिलेंगे। ब्लाटर ने कहा कि उनके पास महमूद अब्बास के लिए नेतन्याहू का एक संदेश है लेकिन वह अभी इसका खुलासा नहीं करेंगे।

ब्लाटर ने साथ ही कहा कि नेतन्याहू इजरायल और फिलीस्तीन के बीच एक ‘शांति मैच’ के लिए तैयार भी हो गए हैं। यह हालांकि कब होगा इस बारे में कोई फैसला नहीं हो सका है।

गौरतलब है कि इजरायल को निलंबित करने के प्रस्ताव को पास करने के लिए फिलिस्तीन को फीफा के 209 सदस्यों में कम से कम 50 फीसदी सदस्यों का समर्थन चाहिए। इजरायल की हालांकि मांग है कि इसे बढ़ा कर 75 फीसदी किया जाना चाहिए।

खेल-कूद

IPL 2024: प्लेऑफ में पहुंची RCB, चेन्नई का सफर खत्म

Published

on

Loading

बेंगलुरु। आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने आखिरी लीग मैच में चेन्नई को मात देकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। उन्होंने 9वीं बार आईपीएल के प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई है। आपको बता दें कि आईपीएल के पहले फेज के दौरान आरसीबी ने 8 मैचों में सिर्फ एक जीत हासिल की थी, लेकिन वहां से लगातार 6 मैचों में जीत हासिल करके उन्होंने आईपीएल के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल 2024 में सफर खत्म हो गया है

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के दिए 219 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 191 रन ही बना सकी। नतीजन, आरसीबी ने 27 रन से मैच अपने नाम कर लिया। चेन्नई की पारी की बात करें, तो अहम मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ पहली ही गेंद पर आउट हो गए. फिर डेरिल मिचेल 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

तीसरा विकेट अजिंक्य रहाणे के रूप में गिरा। रहाणे को आउट करने के लिए फाफ डु प्लेसिस ने एक कमाल का कैच लपका और उन्हें 33(22) के स्कोर पर चलता कर दिया। इसके बाद रचिन रविंद्र 37 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 61 रन बनाकर विकेट गंवा बैठे. शिवम दुबे 15 गेंद पर 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मिचेल सैंटनर 3 और एमएस धोनी 25 रन पर आउट हुए. हालांकि रविंद्र जडेजा 42(22) रन पर नाबा4द लौटे, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम को अच्छी शुरुआत मिली थी। ओपनिंग करने आए विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने मिलकर पहले विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी बनाई। हालांकि, कोहली अपने अर्धशतक से चूक गए, क्योंकि मिचेल सैंटनर ने उन्हें 47 के स्कोर पर ही चलता कर दिया। इसके बाद कप्तान फाफ 54(39) रन बनाकर रन आउट हो गए।

रजत पाटीदार 23 गेंद पर 41 रन पर पवेलियन लौटे. दिनेश कार्तिक 6 गेंदों पर 14 रन बनाकर विकेट गंवा बैठे। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल 5 गेंद पर 16 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर का शिकार हुए। आखिर में कैमरन ग्रीन 38(17) के स्कोर पर नाबाद लौटे। इस तरह आरसीबी ने 20 ओवर में 219 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था।

Continue Reading

Trending